Yezdi motorcycle Launch in India: लंबे समय तक भारत की सड़कों पर राज करने वाली येजदी मोटरसाइकिल की फिर से वापसी हो रही है. Jawa Motorcycle से नाता खत्म होने के बाद येजदी बाइक ने भारत वापसी का प्लान बनाया है.
जावा मोटरसाइकिल्स ने येजदी से अपने संबंध खत्म करने की सूचना ट्विटर पर दी है. जावा ने लिखा है- आम जनता को सूचित किया जाता है कि एक ही माता से हमारे भाई ने अलग होने का फैसला किया है. यद्यपि जावा और येजदी लंबे समय से एक ही पहचान के साथ जी रहे थे. लेकिन अब समय आ गया है कि येजदी खुद अपनी अलग पहचान कायम करे.
जावा आगे लिखता है कि हमने अपने खुद के बुरे लड़के को अस्वीकार कर दिया है. वो असली बुरा लड़का है. अब उसकी (येजदी) और जावा की राह अलग हैं.
दरअसल, जावा और येजदी ब्रांड को फिर से पहचान देने वाली कंपनी Classic Legends के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने कुछ समय पहले कहा था कि जल्द ही हम एक और भाई की घर वापसी कराएंगे. उन्होंने लिखा था- क्या कहते हैं @jawamotorcycles? #Y
अनुपम थेरजा के ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया कि वाई नाम से कौन सा भाई वापस आ रहा है, उन्होंने इसका अंदाजा लगा लिया है.
Classic Legends की मूल स्वामित्व वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिनद्रा लिमिटेड है. और बीएसए कंपनी इसकी सहायक कंपनी है. जब से महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने क्लासिक लीजेंड्स में निवेश किया है तभी से जावा, येजदी और बीएसए मोटरसाइकिल जैसे ब्रांडों की फिर से वापसी की चर्चा जोरों पर हैं.
Jawa Motorcycle की वापसी हो चुकी है. अब येजदी की बारी है. क्लासिक लीजेंड्स ने इस साल की शुरूआत में Yezdi Roadking ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था.इससे पहले चर्चा थी कि येजदी से पहले बीएसए को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब साफ हो गया है कि पहले येजदी मोटरसाइकिल ही बाजार में आएगी.
Hyundai Creta Facelift से उठा पर्दा, देखें हुंडई क्रेटा की नई तस्वीरें, जानें कब होगी लॉन्च
जानकार बताते हैं कि नई येजदी को नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. पुराने इंजन के मुकाबले यह कम सीसी का होगा. पुरानी येजदी में 250 सीसी का इंजन था. टू स्ट्रोक एयल कूल्ड इंजन 13 बीएचपी की पावर और 20.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता था.
जानकार बताते हैं कि 1970 के दशक में येजदी की खूब घूम थी. ऑयल किंग नाम से इसे भारत में लॉन्च किया गया था. इसमें पेट्रोल के साथ ऑयल मिलाया जाता था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.