नई दिल्ली. Yamaha ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01 की टेस्टिंग शुरू कर दी है. थाईलैंड, ताइवान और इंडोनेशिया के साथ मलेशिया में EV के परीक्षण की पुष्टि की गई है. लेक्ट्रिक स्कूटर का यूरोप और जापान में भी परीक्षण किया जाएगा. हालांकि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई इंटरनेशनल प्रोग्राम में शोकेस कर चुकी है.
Yamaha के इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह दुनियाभर में सभी तरह की कई परिस्थितियों और मौसम में टेस्टिंग से गुजरेगा. इस स्कूटर को सिटी मॉबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी से ज्यादा की रेंज और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आएगा. Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन पावर मोड के साथ-साथ रिवर्स मोड में आएगा.
ये भी पढ़ें- 25 अप्रैल से शुरू होगी Revolt RV400 की बुकिंग, कई खूबियों से लैस है ये इलेक्ट्रिक बाइक
4.9 kWh की मिलेगी बैटरी
टेस्टिंग के दौरान ट्रैवल रेंज, चार्जिंग प्रोसेस और चार्जिंग टाइम जैसी चीजों को टेस्ट किया जाएगा. Yamaha E01 साइज और बैठने की व्यवस्था में Yamaha NMax की तरह होगा. E01 में एक 4.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल कियागया है. यह बैटरी 5,000 आरपीएम पर 8.1 kW और 1,950 आरपीएम पर 30.2 एनएम का टार्क जनरेट करेगी.
स्कूटर में मिलेंगे तीन चार्जिंग ऑप्शन
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए तीन चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इसमें एक घर पर चार्ज करने के लिए वॉल चार्जर, एक फास्ट चार्जर, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज करेगा और 110 से 240 वोल्ट एसी चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे E01 के साथ ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह 14 घंटे का समय लेगा.
ये भी पढ़ें- 70 हजार रुपये सस्ती हुई ये स्पोर्ट्स बाइक, अब कंपनी लॉन्च करेगी नया मॉडल
Yamaha ने उठाया था दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा
Yamaha Motor India ने हाल ही में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Neo’s और E01 से पर्दा उठाया था. हालांकि यह अनिवार्य रूप से देश में किसी भी स्कूटर के लॉन्च की गारंटी नहीं देता है. यह संकेत देता है कि कंपनी भारतीय बाजार में बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहनों की संभावनाएं तलाश रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Electric Scooter, Electric Vehicles