Friday, February 11, 2022
Homeटेक्नोलॉजीYamaha के हाईब्रिड स्कूटरों पर मिल रहा शानदार ऑफर, कंपनी दे रही...

Yamaha के हाईब्रिड स्कूटरों पर मिल रहा शानदार ऑफर, कंपनी दे रही हजारों का डिस्काउंट


नई दिल्ली. यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) अपने चुनिंदा हाइब्रिड स्कूटर मॉडल पर कैशबैक ऑफर दे रही है. यह ऑफर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के राज्यों में मिल रहा है. Yamaha ने आगे घोषणा की कि ऑफ़र Fascino 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid पर फरवरी तक मिलेगा.

असम, नॉर्थ-ईस्ट और पश्चिम बंगाल में Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा. महाराष्ट्र में Fascino 125 Fi Hybrid और Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. तमिलनाडु में Fascino 125 Fi Hybrid और Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ग्राहकों को झटका! Bajaj Pulsar के पॉपुलर मॉडल हुए महंगे, जानें अब कितनी हो गई कीमत?

इंजन
यामाहा हाइब्रिड स्कूटर मॉडल में बीएस 6 एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (एफआई), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह 8.2 पीएस पर 6,500 आरपीएम का पावर आउटपुट और 10.3 एनएम @ 5,000 का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.

ये भी पढ़ें-  रतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले घूमने

फीचर्स
हाइब्रिड यामाहा स्कूटर हाइब्रिड पावर असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम, क्वाइट इंजन स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये स्कूटर मॉडल साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच से भी लैस हैं, जो भारत में सभी यामाहा दोपहिया वाहनों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाला अनिवार्य फीचर है.

Tags: Auto News, Autofocus, Bike, Car Bike News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular