Friday, January 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीYamaha और Kawasaki साथ बनाएंगे जीरो एमिशन वाला हाइड्रोजन इंजन, इन गाड़ियों...

Yamaha और Kawasaki साथ बनाएंगे जीरो एमिशन वाला हाइड्रोजन इंजन, इन गाड़ियों में जल्द मिलेगा ऑप्शन


नई दिल्ली. दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन का विकल्प तलाशने की कोशिश शुरू हो गई है. बीते सालों में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को चलन भी काफी तेजी से बढ़ा है. इसी बीच जापान की दो दिग्गज कंपनियां कावासाकी (Kawasaki) और यामाहा (Yamaha) ने  मिलकर हाइड्रोजन से चलने वाला इंजन बनाने का फैसला किया है.

Motociclismo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ऑटो दिग्गजों ने टू व्हीलर्स व्हीकलों के लिए हाइड्रोजन इंजन विकसित करने के लिए समझौता किया है. हाइड्रोजन को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. उम्मीद है कि यह जीरो-उत्सर्जन वाले 2 व्हीलर वाहनों के लिए यह कदम काफी मददगार साबित होगा.

ये भी पढ़ें- क्या आपने देखी है गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार; BMW की इस कार के बारे में जानें सबकुछ

पांच कंपनियों में हुआ करार
किसी भी देश के विकास में उस देश की कार्बन न्यूट्रैलिटी एक बड़ा योगदान होता है. कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज, यामाहा मोटर कंपनी, सुबारू कॉर्पोरेशन, टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और माजदा मोटर कॉर्पोरेशन ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक समझौता किया है. ये पांच कंपनियां मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों में हाइड्रोजन इंजन के उपयोग का अध्ययन करने के लिए साथ आए हैं. ये कंपनियां जीरो एमिशन फ्यूल से जुड़े टेंडरों में भाग लेने का मन बना रही हैं.

ये भी पढ़ें- 13 जनवरी को लॉन्च हो रही ये क्रूजर बाइक, Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या होगी खासियत 

गडकरी करेंगे हाइड्रोजन से चलने वाली कार का इस्तेमाल
हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि वह नई दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन का उपयोग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा- जापान की टोयोटा कंपनी ने मुझे एक वाहन दिया है, जो ग्रीन हाइड्रोजन से चलता है. मैं इसे खुद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस्तेमाल करूंगा.

ये भी पढ़ें- इस तरह पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक में बदलकर लाखों रुपए बचाएं; लागत भी बेहद कम

हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों का लाभ यह है कि इनमें कार्बन उत्सर्जन जोरी होता है. इसके अलावा हाइड्रोजन ईंधन को डीजल और पेट्रोल पंपों पर कम समय में आसानी से रिफिल किया जा सकता है. हालांकि, पेट्रोल-डीजल का विकल्प बनने के लिए अभी भी हाइड्रोजन ईंधन को एक लंबा सफर तय करना है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric Vehicles



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular