नई दिल्ली. Yamaha जल्दी ही अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक MT15 V2.0 को लॉन्च करने जा रही है. डीलरशिप्स ने 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की टोकन राशि पर नई बाइक के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है. इस बाइक के पहले वेरिएंट MT15 V1 को कंपनी ने काफी समय पहले बंद कर दिया था.
Yamaha MT15 V2.0 में कई नए अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने जा रहे हैं. हालांकि, बाइक निर्माता के तरह से इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है. डीलर सूत्रों का कहना है कि नई बाइक की कीमत का खुलासा अगले महीने के आखिर में किया जा सकता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में क्यों लग रही आग? जानिए लिथियम-आयन बैटरी को इस्तेमाल करने का तरीका
ये होंगे नए फीचर्स
नई बाइक में जहां तक अपडेट का सवाल है, मोटरसाइकिल को एक नए रंग रूप के लिए एक नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा Yamaha मोटरसाइकिल पर सस्पेंशन किट भी अपडेट कर सकती है. पहले पाए गए टेलीस्कोपिक फोर्क को गोल्डन फोर्क से बदला जा सकता है, जबकि रियर सस्पेंशन पहले की तरह ही बना रहेगा.
ये होगा नया?
नई बाइक में अपडेटेड सस्पेंशन किट के अलावा, YZF-R15 V4 की तरह क्विक-शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल भी हो सकता है. इसके अलावा, कंपनी बाइक को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके बाहरी डिज़ाइन को में हल्का बदलाव कर सकती है.
Honda की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, इस सस्ती कार पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
YZF-R15 की तरह होगा इंजन
बाइक में नए अपडेट के साथ इसका पावरट्रेन पहले की तरह ही रहने की संभावना है. इसमें 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. यह YZF-R15 में भी मिलता है. यह इंजन वीवीए तकनीक के साथ आता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. यह 10,000rpm पर अधिकतम 18.1 bhp की पावर और 7,500rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क पुश करता है.
ये होगी कीमत
जहां तक नई बाइक की कीमत की बात है, अपडेट किए गए MT15 V2 की कीमत आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अधिक हो सकती है, जिसकी कीमत पहले ₹ 1.46 लाख (एक्स शोरूम) थी. संभावना जताई जा रही है कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से ज्याद हो सकती है. हालांकि, सही कीमत में खुलासा इसके लॉन्च होने पर ही होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |