Wednesday, March 16, 2022
Homeटेक्नोलॉजीXiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X ट्रिपल रियर कैमरा और इन...

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X ट्रिपल रियर कैमरा और इन फीचर्स के साथ हुए लॉन्च


Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. तीनों स्मार्टफोन चीनी टेक दिग्गज के स्मार्टफोन की फ्लैगशिप सीरीज का पार्ट हैं. Xiaomi ने Xiaomi 12 सीरीज को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था. Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर पर काम करते हैं, जबकि Xiaomi 12X स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करता है. तीनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होता है.

Xiaomi 12 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 749 डॉलर (लगभग 57,200 रुपये) से शुरू होती है. Xiaomi 12 Pro की कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 999 डॉलर (लगभग 76,300 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Xiaomi 12X की कीमत बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 649 डॉलर (लगभग 49,600 रुपये) से शुरू होती है. Xiaomi के तीनों स्मार्टफोन ब्लू, ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. चीन में Xiaomi 12 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 44,300 रुपये) है, जबकि Xiaomi 12 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 56,300 रुपये) है. Xiaomi 12X के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (करीब 38,350 रुपये) है.

Xiaomi 12 एंड्रॉयड बेस MIUI 13 पर काम करता है. इसमें 6.28-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ है.

Xiaomi 12 Pro भी MIUI 13 पर काम करता है. यह 6.73-इंच WQHD + E5 AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है. Xiaomi 12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिला है.

Xiaomi 12X वैनिला Xiaomi 12 का थोड़ा बदला हुआ वर्जन है. इसमें समान डिस्प्ले, कैमरा सेटअप, साथ ही बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशंस हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में केवल प्रोसेसर का ही अंतर है. Xiaomi 12X में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC है जो 8GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ है. इन फोन्स का ग्लोबल लॉन्च किया गया है. भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: इस देसी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी और 6.5 इंच की डिस्प्ले जैसे हैं फीचर

यह भी पढ़ें: ये पांच सरकारी ऐप आपको अपने फोन में रखने चाहिए, जानिए किसका क्या है काम

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular