Xiaomi 12 Ultra के कथित 3D कॉन्सेप्ट रेंडर्स को टिप्सटर Parvez Khan उर्फ Technizo Concept द्वारा LetsGoDigital (in Dutch) के कॉलेब्रेशन में शेयर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Xiaomi फोन में गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल फीचर किया जाएगा। कैमरा की बात करें, तो शाओमी 12 अल्ट्रा को लेकर कहा जा रहा है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। अगर यह सच साबित होता है कि यह फोन अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में अपग्रेड के साथ आएगा जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था। नए कैमरा सेटअप मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो जूम कैमरा मौजूद होगा। इन सेंसर्स में 5x optical zoom, 10x hybrid zoom और 120x digital zoom मिलेगा।
कॉन्सेप्ट रेंडर्स में दो प्रमुख सेंसर को मॉड्यूल के बीचोबीच और बायीं ओर देखा जा सकता है। जबकि एक कैमरा सेंसर सर्कल के टॉप पर स्थित है। कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले में होल-पंच डिज़ाइन मिलेगा। साथ ही इसमें इनबिल्ट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 2जी फेस अनलॉक, स्टीरियो स्पीकर, आईपी68 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।
फिलहाल, शाओमी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।