Friday, January 28, 2022
HomeगैजेटXiaomi 12 Pro फोन US FCC, Geekbench व HTML5Test पर हुआ लिस्ट,...

Xiaomi 12 Pro फोन US FCC, Geekbench व HTML5Test पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च


Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से US’ Federal Communications Commission (FCC) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। Xiaomi साइट पर मॉडल नंबर 2201122G के साथ लिस्ट है, जिसमें n5, n7, n38, n51, n66, n77, and n78 sub-6GHz 5G बैंड का सपोर्ट देखा गया है। इस स्मार्टफोन को लेकर जानकारी दी गई है कि यह शाओमी 12 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट होगा। इससे पहले यह फोन Geekbench और HTML5Test बेंचमार्क डाटाबेस पर लिस्ट हुआ था। बता दें, Xiaomi 12 लाइनअप को आधिकारिक तौर पर चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। फिलहाल चीनी टेक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की US FCC सर्टिफिकेशन साइट लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग से संकेत मिला है कि स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट मिलेगा और Wi-Fi 6E टेक्नोलॉजी के कम्पेटिबल होगा। NFC कम्पेटिबिल्टी की जानकारी भी लिस्टिंग से प्राप्त हुई है। इससे पहले Xiaomi ‘2201122G’ स्मार्टफोन गीकबेंच 5 बेंचमार्क डाटाबेस पर स्पॉट किया गया था। गीकबेंच साइट पर फोन का सिंगल-कोर स्कोर 1,145 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 3,578 प्वाइंट्स था। लिस्टिंग में देखा गया फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा, शाओमी 12 प्रो फोन का कथित ग्लोबल वेरिएंट HTML5Test database पर भी स्पॉट किया जा चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12 लाइनअप को लेकर जानकारी मिली है कि यह फरवरी के अंत तक या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। फ्लैगशिप सीरीज़ में फिलहाल Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन शामिल है। कंपनी कथित रूप से इन दिनों Xiaomi 12 Ultra पर काम कर रही है। इस सीरीज़ में पांचवां स्मार्टफोन भी शामिल हो सकता है। शाओमी को लेकर जानकारी दी जा रही है कि वह शाओमी 12 प्रो के ‘derivative’ वेरिएंट पर काम कर रही है। अटकलें है कि फोन फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में है। इसके अलावा, यह SM8745 प्रोसेसर से लैस होगा जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का अपग्रेड वर्ज़न होगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular