Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की US FCC सर्टिफिकेशन साइट लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग से संकेत मिला है कि स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट मिलेगा और Wi-Fi 6E टेक्नोलॉजी के कम्पेटिबल होगा। NFC कम्पेटिबिल्टी की जानकारी भी लिस्टिंग से प्राप्त हुई है। इससे पहले Xiaomi ‘2201122G’ स्मार्टफोन गीकबेंच 5 बेंचमार्क डाटाबेस पर स्पॉट किया गया था। गीकबेंच साइट पर फोन का सिंगल-कोर स्कोर 1,145 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 3,578 प्वाइंट्स था। लिस्टिंग में देखा गया फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा, शाओमी 12 प्रो फोन का कथित ग्लोबल वेरिएंट HTML5Test database पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12 लाइनअप को लेकर जानकारी मिली है कि यह फरवरी के अंत तक या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। फ्लैगशिप सीरीज़ में फिलहाल Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन शामिल है। कंपनी कथित रूप से इन दिनों Xiaomi 12 Ultra पर काम कर रही है। इस सीरीज़ में पांचवां स्मार्टफोन भी शामिल हो सकता है। शाओमी को लेकर जानकारी दी जा रही है कि वह शाओमी 12 प्रो के ‘derivative’ वेरिएंट पर काम कर रही है। अटकलें है कि फोन फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में है। इसके अलावा, यह SM8745 प्रोसेसर से लैस होगा जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का अपग्रेड वर्ज़न होगा।