Wednesday, December 15, 2021
HomeगैजेटXiaomi 12 Pro अंडर-डिस्प्ले कैमरा से हो सकता है लैस! MIUI 13...

Xiaomi 12 Pro अंडर-डिस्प्ले कैमरा से हो सकता है लैस! MIUI 13 वीडियो से मिला इशारा


Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक दे सकता है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। दरअसल, हाल ही में MIUI 13 के फर्स्ट लुक की एक वीडियो ऑनलाइन लीक हुई थी, जिसमें कथित रूप से शाओमी 12 प्रो का फ्रंट डिज़ाइन देखने को मिला था। इस डिज़ाइन में जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है वो है फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का कट-आउट मौजूद न होना है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाओमी 12 प्रो फोन अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक देगा।

Xiaomiui की रिपोर्ट में MIUI 13 के फर्स्ट लुक की एक वीडियो लीक की गई थी, जिसमें Xiaomi 12 फोन के डिज़ाइन को देखा जा सकता है। लीक स्क्रीन वीडियो में फोन के फ्रंट डिज़ाइन को देखा जा सकता है, जिसमें फोन के चारों घुमावदार किनारे देखे जा सकते हैं। सबसे खास बात वीडियो में दिखे फोन के फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का कैमरा-कटआउट का मौजूद न होना था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Xiaomi कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 Pro में अंडर-डिस्प्ले कैमरा दे सकती है, जिसके कंपनी CUP (Camera Under Panel) कहती है।

बता दें, इससे पहले कंपनी ने Xiaomi MIX 4 में यह टेक्नोलॉजी दी थी।

इसके अलावा, फोन में piezoelectric स्पीकर दिए जा सकते हैं बिल्कुल मी मिक्स की तरह। साथ ही यह फोन MIUI 13 के वीडियो में सामने आया है, तो यह भी अटकलें लगाई जा सकती है कि फोन MIUI 13 के साथ दस्तक दे सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में Xiaomi 12 सीरीज़ के प्रोटेक्टिव केस की तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी। लीक तस्वीर से पता चलता है कि Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro का डिजाइन इसके कैमरा मॉड्यूल और लेंस प्लेसमेंट से एक जैसा होगा। अनुमान है कि इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मेन कैमरा ज्‍यादा जगह लेगा और गोल डिजाइन में होगा। बाकी दो कैमरा लेंस कैमरा मॉड्यूल के लेफ्ट साइड में एक के नीचे एक होंगे। प्रोटेक्टिव केस का डिजाइन इस महीने की शुरुआत में शेयर की गई एक इमेज की तरह ही है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular