Saturday, February 5, 2022
HomeगैजेटXiaomi 12 mini देगा iPhone 13 mini को टक्कर! रेंडर हुआ लीक

Xiaomi 12 mini देगा iPhone 13 mini को टक्कर! रेंडर हुआ लीक


Xiaomi 12 सीरीज़ को दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन शामिल थे। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया है कि यह फ्लैगशिप सीरीज़ भारत में कब-तक दस्तक देगी। शाओमी 12 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च से पहले एक छोटे स्मार्टफोन का रेंडर ऑनलाइन सामने आया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि Xiaomi 12 mini स्मार्टफोन होगा। कथित रूप से कंपनी फिलहाल इस हैंडसेट पर काम कर रही है, हालांकि Xiaomi ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की है।

टिप्सटर Sam (@Shadow_leak) ने ट्विटर पर एक रेंडर शेयर किया है, जिससे संकेत मिले हैं कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन दिनों कॉम्पेक्ट Xiaomi 12 mini स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में फोन का रियर साइड पैनल देखने को मिल रहा है, जिस पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकली स्थित है। इस तस्वीर में “Xiaomi 12 mini” टेक्स्ट भी मौजूद है। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, ऐसे में यह खबर केवल अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।
 

Xiaomi 12 सीरीज़ में Xiaomi 12 और Xiaomi 12X में फिलहाल सबसे छोटा 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। लीक रेंडर्स से शाओमी 12 मिनी स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज़ की जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि Apple कंपनी iPhone 12 mini और iPhone 13 mini के रूप में दो कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन लेकर आती है, जिसमें 5.4 इंच स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, iPhone SE (2020) स्मार्टफोन में 4.7 इंच डिस्प्ले मौजूद है।  

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12, शाओमी 12 एक्स और शाओमी 12 प्रो ग्लोबल मार्केट में फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी Xiaomi 12 Ultra मॉडल के साथ-साथ Xiaomi 12 Pro के ‘derivative’ मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसमें अपग्रेडिड वर्ज़न Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular