Wednesday, December 8, 2021
HomeगैजेटXiaomi ने लॉन्‍च किए 27 इंच के दो मॉनिटर, जानें कीमत और...

Xiaomi ने लॉन्‍च किए 27 इंच के दो मॉनिटर, जानें कीमत और फीचर्स


स्‍मार्टफोन मेकर शाओमी ने चीन में दो मॉनिटर लॉन्‍च किए हैं। ये हैं- Xiaomi Monitor 27 इंच 4K और Redmi Monitor 27 inch प्रो। इनमें से शाओमी मॉनिटर 27 इंच 4K, पैनटोन सर्टिफाइड डिस्प्ले के साथ आता है। प्रोफेशनल मोड के बीच स्विच करने के लिए इसमें एक डेडिकेटेड बटन है। मॉनिटर में LCD पैनल है, जो 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। वहीं, Redmi Monitor Pro ज्‍यादा किफायती मॉडल है, जो 2K रेजॉलूशन वाला डिस्‍प्‍ले देता है। यह TUV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन, DC डिमिंग और 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट जैसे फीचर्स के साथ आता है। दोनों ही मॉनिटर्स में 27 इंच का डिस्प्ले ऑफर किया गया है। 

Xiaomi Monitor 27 इंच 4K और Redmi Monitor 27 इंच प्रो के दाम और उपलब्‍धता

Xiaomi मॉनिटर 27 इंच 4K की कीमत चीन में CNY 3,499 (लगभग 41,200 रुपये) है। सीमित समय के लिए यह CNY 2,999 (लगभग 35,300 रुपये) में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस मॉडल के साथ कंपनी तीन साल की वॉरंटी दे रही है।

Redmi Monitor 27 इंच प्रो की कीमत चीन में CNY 1,599 (लगभग 18,800 रुपये) है। सीमित समय के लिए यह CNY 1,399 (लगभग 16,500 रुपये) में प्री-ऑर्डर के लिए ऑफर होगा। इस मॉडल को भी तीन साल की वॉरंटी के साथ लाया गया है। Xiaomi मॉनिटर 27 इंच 4K और Redmi Monitor प्रो को इंडिया और दूसरे मार्केट्स मे कब लॉन्‍च किया जाएगा। इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।  

Xiaomi Monitor 27 इंच 4K के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Xiaomi मॉनिटर में 27 इंच का 4K (3840×2160 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 1.07 बिलियन कलर और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले पैनटोन सर्टिफाइड है और शानदार कलर देने का दावा करता है। यह डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट और 100 प्रतिशत sRGB के साथ आता है। ब्लू लाइट प्रोटेक्शन के लिए इसे TUV रीनलैंड सर्टिफ‍िकेशन मिला है।

तमाम प्रोफेशनल मोड्स जैसे- CAD डिजाइन, CG डिजाइन के बीच स्विच करने के लिए इस मॉनिटर में एक डेडिकेटेड बटन है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें, तो मॉनिटर में 2 HDMI 2.1 स्लॉट, एक डिस्प्लेपोर्ट 1.4, एक USB टाइप-सी पोर्ट, दो USB टाइप-ए पोर्ट और एक 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है। USB टाइप-सी पोर्ट 90W पावर आउटपुट के रूप में भी काम करता है। 

केबल मैनेजमेंट के लिए इसके स्‍टैंड में होल दिया गया है। हीट निकालने के लिए वेंट लगाए गए हैं और पोर्ट को छुपाने के लिए मैगनेटिक कवर दिए गए हैं। 

Redmi Monitor 27 इंच प्रो के स्‍पेसि‍फ‍िकेशंस

इसमें 27 इंच का 2K (2560×1440 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 167 मिलियन कलर्स और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले DC Dimming को सपोर्ट करता है और TUV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन, 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक HDMI 1.4 पोर्ट, डिस्प्लेपोर्ट 1.2 और 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है। इस मॉडल में भी मैगनेटिक कवर और केबल मैनेजमेंट के लिए स्टैंड में होल‍ दिया गया है। 
 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular