Gizmochina के अनुसार, Xiaomi Walkie-Talkie 3 की चीन में कीमत 399 युआन (लगभग 4,700 रुपये) है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करे, तो यह लाइनअप का पहला मॉडल है जो 4G फुल Netcom सपोर्ट के साथ आता है। रिपोर्ट बताती है कि चीन में चीन बड़े ऑपरेटर्स मौजूद हैं, जो 4G full Netcom सपोर्ट देते हैं। इस फीचर की बदौलत देश के 5000 किलोमीटर के दायरे में आराम से कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सकता है।
नया वॉकी-टॉकी 3000mAh बैटरी के साथ आता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 100 घंटों का स्टैंड बाय टाइम देता है और 60 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे चार्ज करने के लिए इसमें Type-C पोर्ट मिलता है। नए Walkie-Talkie 2 में 2-इंच का कलर डिस्प्ले मिलता है, जो सभी जरूरी जानकारियां दिखाता है। इसमें IP54 प्रोटेक्शन भी मिलती है। इसके अलावा, इसमें 3.5mm हेडसेट पोर्ट के जरिए ईयरफोन कनेक्ट किया जा सकता है और साथ ही यह ब्लूटूथ से भी लैस आता है।
यह इंडिपेन्डेंट ग्रुप बिल्डिंग, क्विक टीम फॉर्मेशन और प्राइवेट इंटरकॉम जैसे फीचर्स से लैस आता है। कंपनी कहती है कि इसे OTA अपडेट के जरिए समय-समय पर अपग्रेड भी प्राप्त होंगे। यह टू-वे वॉइस कॉल भी सपोर्ट करता है। इसमें 40mm साइज़ का स्पीकर यूनिट मिलता है। इसमें नॉइस कैंसलेशन भी मौजूद है, जो बाहरी शोक को कम करने का काम करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।