MIJIA Robot Vacuum Cleaner Price and Availability
MIJIA Robot Vacuum 2,299 युआन (लगभग 360 यूएस डॉलर या लगभग 27,000 रुपये) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Xiaomi मॉल पर अभी यह 1,899 युआन (लगभग 300 यूएस डॉलर या लगभग 22,500 रुपये) के प्राइस पर क्राउडफंड किया जा रहा है।
MIJIA Robot Vacuum Cleaner Specifications
GizmoChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी टेक दिग्गज ने जो नया MIJIA Robot Vacuum क्लीनर लॉन्च किया है इसमें 8000Pa सक्शन पावर है और यह 5,200mAh की बैटरी की पावर से चलता है। इसके एंटी-एंटैंगलमेंट फीचर की बात करें तो नया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर डिवाइस के क्लीनिंग ब्रश में फंसे बालों को भी सुलझा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MIJIA के वैक्यूम क्लीनर आमतौर पर पूरी तरह से ऑटोमैटिक होते हैं। इसमें यूजर को किसी तरह के ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि ये सारा काम खुद ही करते हैं। हां मगर, जब डस्ट बॉक्स को निकाल कर खाली करना होता है और साफ करना होता है तो तब यूजर की आवश्यकता होती है।
हालांकि, अधिक इस्तेमाल से इसकी सफाई करने की क्षमता कम हो सकती है क्योंकि कुछ कचरा और बड़े गुच्छे वाले धूल के कण स्वीपिंग ब्रश में फंस जाते हैं। नया मॉडल इस तरह के कचरे को अपने आप साफ करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 450ml का डस्ट बॉक्स और 250ml का पानी का टैंक है। डिवाइस वाईफाई और बीएलई (ब्लूटूथ लो एनर्जी) ड्यूल मोड वायरलेस मॉड्यूल से भी लैस है।
यूजर हैंडसेट को रोबोट वैक्यूम क्लीनर के करीब लाकर भी इस डिवाइस को स्मार्टफ़ोन पर MIJIA ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।