Tuesday, February 1, 2022
HomeगैजेटXiaomi ने‍ पिछले साल बेचे सबसे ज्‍यादा फोन, Samsung सेकंड, realme की...

Xiaomi ने‍ पिछले साल बेचे सबसे ज्‍यादा फोन, Samsung सेकंड, realme की ग्रोथ सबसे तेज


साल 2021 में इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट ने कई रिकॉर्ड बनाए। 11 फीसदी की ईयर ऑन ईयर (YoY) ग्रोथ के साथ बीते साल 169 मिलियन स्‍मार्टफोन यूनिट्स की शिपिंग की गई। शाओमी (Xiaomi) ने मार्केट में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। लगभग एक चौथाई मार्केट हिस्‍सेदारी के साथ यह ब्रैंड टॉप पर रहा। साल की आखिरी तिमाही में आए फेस्टिव सीजन का बहुत फायदा देखने को नहीं मिला और सप्‍लाई इशू की वजह से शिपमेंट्स में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यह जानकारी काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) में सामने आई है। कहा गया है कि ग्रोथ की बड़ी वजह मिड और हाई रेंज में दिए गए ऑफर्स, डिस्‍काउंट और बेहतर फाइनेंसिंग ऑप्‍शंस थे।  

रिपोर्ट में बताया गया है कि रेवेन्‍यू ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। 2021 में यह 38 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया। साल 2020 के मुकाबले यह 27 फीसदी की ग्रोथ है। वहीं, बीते साल एवरेज सेलिंग प्राइस 14 फीसदी बढ़कर 227 डॉलर (16,900 रुपये) के अपने हाई लेवल पर पहुंच गया। साल 2021 में कुल शिपमेंट्स में 98% योगदान लोकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग का रहा, जो 2020 की तुलना में 8% ज्‍यादा है। PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) स्‍कीम्‍स ने इंडियन स्मार्टफोन मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्री के लिए बूस्टर का काम किया। 

अलग-अलग ब्रैंड के नजरिए से देखें, तो शाओमी ने 2 फीसदी की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दर्ज करते हुए टॉप पोजिशन हासिल की। प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी ने 258 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। इसमें बड़ा योगदान Mi 11X सीरीज का माना जाना चाहिए। 

शिपमेंट्स में 8 फीसदी की गिरावट के बाद भी सैमसंग साल 2021 में सेकंड पोजिशन पर रही। कंपनी ने 18 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया। शिपमेंट्स में गिरावट की प्रमुख वजह रही सप्‍लाई चेन में आए इशू, एंट्री लेवल सेगमेंट में कम फोकस करना और मिड रेंज में कम डिवाइस लॉन्‍च करना। हालांकि साल की चौथी और आखिरी तिमाही में सैमसंग टॉप 5G स्‍मार्टफोन सेलर रही। 

पिछले साल सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रैंड के रूप में शामिल हुई रियलमी (realme)। कंपनी ने 20 फीसदी की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दर्ज की। चौथी तिमाही में यह ब्रैंड दूसरी पोजिशन पर पहुंच गया। ओवऑल यह ब्रैंड 14 फीसदी मार्केट शेयर के साथ चौथे स्‍थान पर रहा। वहीं, वीवो (vivo) 19 फीसदी मार्केट शेयर के साथ टॉप 5G स्‍मार्टफोन कंपनी के रूप में उभरी। Y और V सीरीज की बदौलत कंपनी ने 2 फीसदी की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दर्ज की। ओवरऑल यह 15 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरा सबसे बड़ा ब्रैंड रही। 6 फीसदी की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ के साथ पांचवें नंबर पर रही ओपो (OPPO)। यह प्रीमियम सेगमेंट में सबसे तेज बढ़ने वाला ब्रैंड था। 

आईटेल (itel) इनफिनिक्स (Infinix) और टेक्नो (TECNO) जैसे ब्रैंड वाली कंपनी ट्रांसियन ग्रुप ने 55 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखी और पहली बार इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में एक करोड़ का शिपमेंट पार किया। ऐपल (Apple) ने शिपमेंट में 108 फीसदी की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दर्ज की। यह 2021 में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रैंड्स में से एक बन गया। प्रीमियम सेगमेंट में इसका शेयर 44 फीसदी रहा। वहीं, वनप्लस (OnePlus) ने 59 फीसदी की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ के साथ पिछले साल सबसे ज्‍यादा शिपमेंट्स देखा। नॉर्ड सीरीज की वजह से कंपनी ने 5 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया। 
 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular