Monday, November 15, 2021
Homeटेक्नोलॉजीXiaomi के इस स्मार्ट वॉच ने Apple को दी मात, जानिए क्या...

Xiaomi के इस स्मार्ट वॉच ने Apple को दी मात, जानिए क्या खास है इसमें


Best Smart Watch : बजट फोन बनाने वाली चीन कंपनी Xiaomi स्मार्ट वॉच सेगमेंट में अब Apple को टक्कर दे रही है. कंपनी का वीयरेबल ब्रैंड Mi Ban 2 दुनिया का सबसे अच्छा स्मार्ट वॉच बनकर उभरा है. हाल ही में Canalys की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्रैंड ने 2021 के क्वॉर्टर 2 में Apple को पछाड़ते हुए वीयरेबल ब्रैंड कैटेगरी में दुनिया में टॉप पोजिशन हासिल की है. यह ब्रैंड कितना पॉपुलर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी के 11.11 कैंपेन के तहत महज 30 मिनट में इस स्मार्ट वॉच की 2 मिलियन से अधिक यूनिट्स बिक गईं. आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस स्मार्ट वॉच में.

Redmi Watch 2 की खासियत

Xiaomi ने इस स्मार्ट वॉच को अक्टूबर में लॉन्च किया था. इसकी कीमत करीब 3946 रुपये है. इस स्मार्ट वॉच में 320×360 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 1.6 इंच AMOLED स्क्रीन है जो पिछले मॉडल से बहुत ज्यादा अपडेटेड है. इसमें 100 ट्रेंडी वॉच डायल जैसे फीचर भी हैं. इसके खास फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्ट वॉच ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मेजरमेंट, 24 घंटे तक हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रेकिंग, डिप्रेशन मॉनिटरिंग और ब्रीथिंग एक्सरसाइज जैसी चीजों पर नजर रखती है. इसके अलावा यह घड़ी पीरियड्स पर नजर रखने व एआई डिवाइस कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स से लैस है.

इसकी टक्कर में और कौन से स्मार्ट वॉच

अगर इस प्राइस रेंज में Redmi Watch 2 की जगह दूसरे विकल्पों पर नजर डालें तो बाजार में Fitbit Alta HR, Huawei Band 2 Pro और Realme Watch 2 बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

iPhone New Features: अब आपके फोन स्क्रीन पर कोई नहीं कर सकेगा ताक-झांक, Apple कर रहा Privacy Eyewear पर काम

Amazon Offer: चिल्ड्रेंस डे पर बेटे और बेटी के लिए इनसे ज्यादा शानदार स्मार्ट वॉच कोई नहीं, अमेजन से 70% डिस्काउंट पर खरीदें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular