Tuesday, December 28, 2021
HomeगैजेटXiaomi के इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 का अपडेट,...

Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 का अपडेट, चेक करें लिस्ट


नई दिल्ली. Xiaomi MIUI 13: शाओमी का नया अपडेट MIUI 13 आने वाला है. इसे सबसे पहले शाओमी के फोन Xiaomi 12 में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी की नई स्किन MIUI 13 एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगी, जिसमें कई सारे नए फीचर्स होंगे. यह अपग्रेड उन शाओमी स्मार्टफोन्स पर पहले आएगी, जोकि फिलहाल MIUI 12.5 पर चल रहे हैं.

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने कहा है कि यह अपडेट डिवाइस में स्मूदनेस लाएगी. इस स्किन की मदद से स्मार्टफो में ऐप्स लोड होने के समय में कमी आएगी और ड्रॉप-इन फ्रेम रेट्स को भी मिनिमाइज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – दमदार बैटरी वाला Xiaomi 11i HyperCharge स्मार्टफोन, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

क्या-क्या होंगे Xiaomi MIUI 13 फीचर

इसमें फोक्स कंप्यूटिंग 2.0, लिक्विड स्टोरेज और एटोमिक मैमरी जैसे फीचर शामिल हैं. शाओमी का दावा है कि इन फीचर्स की मदद से रीड और राइट (Read and Write) टाइम तेज हो जाता है. मतलब फोन की पर्फॉर्मेंस पर असर दिखता है.

शाओमी के सीईओ लेई जुन (Lei Jun) ने कुछ समय पहले चीन की सोशल मीडिया ऐप Weibo पर लोगों से पूछा था कि वे MIUI 13 में कौन से नए फीचर चाहते हैं. ज्यादातर लोगों ने कहा था कि वे बग-फ्री (bug-free) सॉफ्टवेयर चाहते हैं.

ये भी पढ़ें – बिना सिमकार्ड के ही होगी फोन से बात, ऐपल ला है रहा है e-SIM वाला iPhone

शाओमी ने उन फोन्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें MIUI 13 सबसे पहले मिलने वाला है. अपडेट पाने वाले पहले बैच में निम्न स्मार्टफोन शामिल हैं-

शाओमी 11 अल्ट्रा (Xiaomi 11 Ultra)

शाओमी 11 (Xiaomi 11)

रेडमी के40 प्रो (Redmi K40 Pro)

रेडमी के40 प्रो प्लस (K40 Pro+)

शाओमी 11 यूथ एडिशन (Xiaomi 11 Youth Edition)

रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8). हालांकि इस पर टेस्टिंग चल रही है. अगले बैच में इसे भी नई अपडेट मिल सकती है.

Tags: Redmi, Xiaomi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular