Saturday, October 30, 2021
HomeगैजेटXiaomi का बड़ा फैसला, भारत में नहीं बेचेगा अपना सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन!

Xiaomi का बड़ा फैसला, भारत में नहीं बेचेगा अपना सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन!


नई दिल्ली. शाओमी (Xiaomi) ने फैसला किया है कि वह अपना स्मार्टफोन Mi 11 अल्ट्रा (Mi 11 Ultra) को अब भारत में नहीं बेचेगा. इस फोन को ग्लोबल रीलीज के बाद इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. परंतु लॉन्चिंग के समय काफी लिमिटेड स्टॉक ही बाजार में उतारा गया था. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का पूरा स्टॉक बहुत जल्दी बिक गया. चूंकि अब इस स्मार्टफोन का स्टॉक खत्म हो चुका है तो ये Xiaomi इंडिया की वेबसाइट से गायब हो चुका है.

GSM Arena ने इंडिया टुडे टेक के हवाले से ये जानकारी दी है कि शाओमी (Xiaomi) अब Mi 11 Ultra को भारत में अब फिर से उतारने या बेचने का इरादा नहीं रखती है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर इस स्मार्टफोन का पूरा स्टॉक बिक चुका है तो कंपनी अब और यूनिट्स बाजार में उतारने की योजना नहीं बना रही है.

ये भी पढ़ें – iPhone 12 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट पाने का 3 नवंबर तक है मौका

तो, यदि आप भारत में इस स्मार्टफोन को ऑफिशियली खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे खरीद नहीं पाएंगे. शाओमी ने कहा है कि वह अपना फोकस प्रीमियम कैटेगरी पर शिफ्ट कर चुकी है. कुछ समय बाद इसी स्मार्टफोन (Mi 11 Ultra) का उत्तराधिकारी (बाद में आने वाला) कुछ समय बाद भारतीय बाजार उतार सकती है. ये नया स्मार्टफोन 2022 में लॉन्च हो सकता है. बता दें कि शाओमी का ये पहला अल्ट्रा-प्रीमियम डिवाइस था, जो भारत में लॉन्च किया गया था.

ये भी पढ़ें – दो दिन बाद इन स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp 

क्या हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप 6th जेनेरेशन AI इंजन वाला Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर लगाया गया है. इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. डिस्पले 6.81 इंच AMOLED है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है. रियर में 50MP वाइड एंगल और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 70 हजार रुपये की कीमत में बेचा जा रहा था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular