Xiaomi ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट के जरिए Smart Door Lock X के लॉन्च की जानकारी दी है। इस डोर लॉक के जरिए ग्राहक अपने घर को कई तरीकों से सुरक्षित बना सकते हैं। जैसा की हमने बताया, नया स्मार्ट डोर लॉक फिंगरप्रिंट, पासवर्ड और NFC जैसे अनलॉक प्रोसेस को तो सपोर्ट करता ही है, इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक जैसा आधुमिक और काम का फीचर भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया फेस अनलॉक सिस्टम सुरक्षित है और इसे झांसा देना नामुमकिन है।
शाओमी के अनुसार, यह डोर लॉक दरवाज़े पर किसी अनजान व्यक्ति के आने पर मालिक को नोटिफिकेशन भी भेजता है। इस डोर लॉक में 6250mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो रिचार्जेबल है। हालांकि कंपनी ने इसके बैकअप या फुल चार्ज करने में लगने वाले समय की जानकारी नहीं दी है।
Xiaomi Smart Door Lock X को Xiaomi व Mijia के ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है और इसके सभी फीचर्स को कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यह Apple HomeKit को भी सपोर्ट करता है। ऐप के जरिए यूज़र जांच सकता है कि किसी व्यक्ति को एक्सेस कब दिया गया था। इतना ही नहीं, यह डोर लॉक व्यक्ति की फोटो भी लेता है, जिसे ऐप के जरिए देखा जा सकता है।
Xiaomi ने अभी तक डोर लॉक की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि की है कि नया स्मार्ट डोर लॉक मंगलवार, 12 अक्टूबर से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।