नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. टॉप पर श्रीलंका टीम का कब्जा बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक डब्ल्यूटीसी के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट खेला और जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के कुल 12 अंक है. श्रीलंका (Sri Lanka) 24 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बराबर है. टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी. एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Australia vs England) को गाबा के मैदान पर 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस वजह से इंग्लैंड चौथे से 7वें स्थान पर खिसक गया है.
भारत-पाकिस्तान को हुआ नुकसान
ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत और पाकिस्तान को नुकसान हुआ है. पाकिस्तान दूसरे से तीसरे और भारत तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गया है. भारत ने अभी तक डब्ल्यूटीसी के तहत कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते हैं और एक गंवाया है, जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत के कुल 42 अंक है. हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) 24 अंकों के बावजूद तीसरे स्थान पर काबिज है. पाकिस्तान ने 2 मैच जीते और एक मैच गंवाया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashes 2021-22, Ashes Series, Australia vs England, Pakistan, Team india, World test championship, WTC