Wednesday, December 8, 2021
HomeकरियरWorldwide coronavirus cases exceeded 26.63 million | दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या...

Worldwide coronavirus cases exceeded 26.63 million | दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 26 करोड़ 63 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 52 लाख के पार – Bhaskar Hindi

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। वैश्विक कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 26.63 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 52.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं जबकि 8.21 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 266,396,192, 5,261,867 और 8,217,801,359 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 49,278,240 और 789,742 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश हैं जहां कोरोना संक्रमितों के 34,641,561 मामले हैं जबकि 473,537 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना संक्रमितों के 22,147,476 मामले हैं जबकि 615,744 लोगों की मौत हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (10,574,291), रूस (9,661,865), तुर्की (8,923,120), फ्रांस (8,021,594), जर्मनी (6,219,259), ईरान (6,137,821), अर्जेंटीना (5,343,153), स्पेन (5,202,958), इटली (5,118,576) और कोलंबिया (5,082,762) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (295,203), रूस (276,979), पेरू (201,379), यूके (146,097), इंडोनेशिया (143,876), इटली (134,287), ईरान (130,277), कोलंबिया (128,821) , फ्रांस (120,522), अर्जेंटीना (116,680) और जर्मनी (103,240) शामिल हैं।

(आईएएनएस)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular