Saturday, January 8, 2022
HomeखेलWorld Cup: 76 की जगह 6 वनडे खेलने वालों को मिला मौका,...

World Cup: 76 की जगह 6 वनडे खेलने वालों को मिला मौका, चीफ सेलेक्टर बोलीं- हमें बोलने की इजाजत नहीं


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड में इस साल मार्च में होने वाले महिला विश्व कप के लिए एक दिन पहले ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. इस टीम में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और ऑल राउंडर शिखा पांडे (Shikha Pandey) को शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद से ही सेलेक्शन कमेटी सवालों के घेरे में आ गई है. विश्व कप के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है, उसकी कमान मिताली राज (Mithali Raj) के हाथों में होगी. वहीं, हरमनप्रीत कौर टीम की उप-कप्तान होंगी.

इस टीम में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और शिखा पांडे (Shikha Pandey) का पत्ता कट गया है. जानकर भी इन दो अनुवी खिलाड़ियों को दरकिनार किए जाने से हैरान हैं. उन्हें भी यह फैसले के पीछे का तर्क समझ नहीं आ रहा है. कोई यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर क्यों इतने अनुभवी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट की टीम में नहीं चुना गया है.

विवाद, इसलिए भी हो रहा है. क्योंकि सेलेक्शन कमेटी या बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से इन्हें बाहर रखने को लेकर कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है.

शिखा 55 और जेमिमा ने 21 वनडे खेले
32 साल की शिखा पांडे ने पिछला वनडे इंग्लैंड दौरे पर जुलाई 2021 में खेला था. वो सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम का भी हिस्सा थीं. लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था. वर्ल्ड कप टीम में हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह (Renuka Singh) और उत्तर प्रदेश की ऑलराउंडर मेघना सिंह (Meghna Singh) को भी जगह मिली है. रेणुका ने तो अब तक वनडे डेब्यू ही नहीं किया है. जबकि मेघना ने 3 वनडे खेले हैं.

वहीं, शिखा ने कुल 55 वनडे खेले हैं. इसी तरह 3 वनडे खेलने वाली यस्तिका भाटिया को 21 मैच खेल चुकीं जेमिमा रोड्रिग्स पर तरजीह दी गई है. यानी 76 की जगह 6 वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप की टीम में चुना है.

IND vs SA: राहुल द्रविड़ लगाएंगे ऋषभ पंत की क्लास ! बल्लेबाज को लेकर बोली बड़ी बात

चीफ सेलेक्टर ने सेलेक्शन पर साधी चुप्पी
महिला क्रिकेट टीम की चीफ सेलेक्टर नीतू डेविड भी इस मसले पर बात करने से बच रही हैं. विवादास्पद टीम सेलेक्शन के बारे में पूछे जाने पर डेविड ने यूएनआई से कहा, “अभी हमें बोलने की अनुमति नहीं है.” यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जब भी इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान होता है तो बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूर करती है. 2020 महिला टी20 विश्व कप की टीम की घोषणा के दौरान भी ऐसा हुआ था और तत्कालीन चीफ सेलेक्टर हेमलता काला ने तब मीडिया से बात की थी.

World Test Championship : दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में लगाई 5 पायदान की बड़ी छलांग, जानिए- भारत किस नंबर पर

यह पूछे जाने पर कि क्या चयनकर्ता सेलेक्शन पर मीडिया से बात करेंगे. इस पर नीतू डेविड ने कहा,”अभी, मुझे कोई जानकारी नहीं है.” इससे टीम सेलेक्शन पर सवाल उठना लाजमी हैं.

Tags: BCCI, Cricket news, Jemimah Rodrigues, Mithali raj, Women cricket, World cup



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular