Sunday, February 6, 2022
HomeसेहतWorld Cancer Day: कैसे पहचानें अपने शरीर में जानलेवा कैंसर की दस्‍तक

World Cancer Day: कैसे पहचानें अपने शरीर में जानलेवा कैंसर की दस्‍तक




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

कैंसर लक्षण
स्‍तन कैंसर (Breast Cancer) डॉ. प्रमोद कुमार जुल्‍का की सलाह है कि 20 से 30 वर्ष के बीच महिलाओं को अपने स्‍तनों का सेल्‍फ एग्‍जामिनेशन करना चाहिए. यदि महिलाओं के स्‍तन में बिना दर्द की कोई गांठ है, निप्‍पल से कुछ खून या पानी डिस्‍चार्ज हो रहा है, निप्‍पल अंदर की तरफ धंस गए हैं, दोनों स्‍तन के साइज में फर्क है, स्‍तन में सूजन है, गले या बगल में गांठ है, तो ये सभी स्‍तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
बच्‍चेदानी का कैंसर (Uterine Cancer) बच्‍चेदानी या गर्भाशय का कैंसर एक वायरस जनित कैंसर है. यदि महिलाओं के पीरियड्स सामान्‍य से अधिक समय तक जारी रहते हैं, इंटरकोर्स के बाद ब्‍लीडिंग होना, गंदे पानी का डिस्‍चार्ज होना, दो मासिक धर्म के बीच में अचानक ब्‍लीडिंग होना, पेट के निचले हिस्‍से में दर्द रहना आदि बच्‍चेदानी (गर्भाशय) के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
बच्‍चेदानी के मुंह का कैंसर (Cervical Cancer) सेक्‍स के दौरान ब्‍लीडिंग, अनियमित और असामान्‍य ब्‍लीडिंग, दो नियमित पीरियड्स के बीच में ब्‍लीडिंग, मेनोपॉज के बाद ब्‍लीडिंग, पीरियड्स के अलावा पेट में असामान्‍य दर्द, योनि से गाढ़े बदबूदार पानी का स्राव, पेशाब में जलन या दर्द रहना आदि गर्भाशय ग्रीवा यानी बच्‍चेदानी के मुंह के कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं.
मुंह का कैंसर (Oral Cancer) मुंह में लंबे समय से कोई छाला ठीक नहीं हो रहा है. होंठ, मसूडों, गाल के अंतरूनी हिस्‍से में धब्‍बे या घाव हैं. मुंह में अकारण दर्द हो रहता है. मुंह में सफेद या लाल धब्‍बेदार पैच हैं और उनसे लगातार खून आता है. चेहरे का कोई हिस्‍सा अचानक सून्‍य हो जाता है और गले में दर्द रहता है. बोलने, खाना चबाने या निगलने में दिक्‍कत होती है या अचानक आवाज बदल गई है तो ये सभी मुंह के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
फेफड़ों का कैंसर (lung cancer) फेफड़े के कैंसर में कोशिकाओं की में अनियंत्रित बढ़ोत्‍तरी के चलते ट्यूमर बन जाता है. प्रारंभिक लक्षणों में लगातार खांसी आती है, खांसी के साथ खून आता है, सीने में दर्द होता है, गला बैठ जाता है, सिर में लगातार दर्द रहता है और बिना वजह वजन कम होने लगता है. समय रहते फेंफड़ों के कैंसर का पता चलने पर उपचार संभव है.
प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) प्रोस्टेट कैंसर में लक्षणों में बार-बार खून और जलन के साथ पेशाब होना, पेशाब का प्रवाह कम होना, कमर के निचले हिस्‍से में दर्द रहना, हड्डियों में दर्द रहना, भूख कम लगना, अकारण वजन घटना और स्‍खलन के दौरान दर्द होना शामिल है. समय रहते, प्रोस्टेट कैंसर का पता चलने पर सफल उपचार की संभावना होती है.
किडनी का कैंसर (Kidney Cancer) किडनी में जैसे जैसे कैंसरस ट्यूमर बड़ा होता है, वैसे-वैसे लक्षण आना शुरू होते हैं. किडनी के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों में खून के साथ पेशाब आना, पेट में गांठ होना, भूख न लगना, अकारण अधिक थकान होना, शरीर में दर्द रहना, हीमोग्‍लोबिन कम होना, पैरों और एडियों में सूजन आना, सांस फूलना, लगातार बुखार आना आदि किडनी के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) मरीज का जी मिचलाना, उल्‍टी आना, दौरे पड़ना, बोलने में समस्‍या होना, चेहरे का सून्‍य होना, शरीर में ऐंठन होना, बातों को देर से समझना, कमजोरी व थकान, बहरापन, समन्वय में कमी, दोहरा दिखाई देना और अवसाद आदि ब्रेन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
लिवर कैंसर (liver cancer) भूख कम लगना, वजन कम होना, पेट के ऊपरी भाग में दर्द रहना, कमजोरी व थकान रहना, पेट में सूजन रहना, पीलिया होना और सफेल मल होना आदि लिवर कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
पेट का कैंसर (Stomach Cancer) पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में कम खाना के बावजूद पेट ज्यादा भरा हुआ महसूस होना, बार-बार डकार आना, निगलने में कठिनाई, सीने में लगातार जलन, पाचन में दिक्‍कत, पेट और सीने की हड्डियों में दर्द, अचानक हीमोग्‍लोबिन कम होना, काले रंग का मल या मल के साथ खून आना, थकावट, भूख न लगना, वजन कम होना आदि शामिल हैं.