एक दूसरे को ईमेल सेंड करना और ईमेल रिसीव करना एक आम बात है. कंम्यूनिकेशन को आसान बनाने के लिए हम मेल भेजते हैं, और ईमेल का इस्तेमाल उनके लिए भी किया जाता है जो कि अलग टाइम ज़ोन में रहते हैं. ऐसे मामले में कई बार टाइम अलग होने की वजह से हम सही समय पर मैसेज नहीं कर पाते हैं. तो यूज़र्स की इस परेशानी को देखते हुए जीमेल यूज़र्स को मेड शिड्यूल करने का ऑप्शन देता है. जीमेल की ये सर्विस मोबाइल और डेस्कटॉप इंटरफेस दोनों के लिए है.
तो आइए आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताते हैं, जिससे आप चाहें तो जीमेल पर मेल शिड्यूल कर सकते हैं.
Android और iPhone पर कैसे करें शिड्यूल…
>>एंड्रॉयड या iOS की जीमेल ऐप पर सबसे पहले आप Email कंपोस कर लें, फिर Send बटन के बगल में दिए गए तीन डॉट पर टैप करें.
>>तीन बटन पर क्लिक करने के बाद ‘Schedule send’ पर टैप पर टैप करें.
>>शिड्यूल करने के लिए ‘Pick date & time’ पर क्लिक कर सकते हैं या फिर प्रीसेट टाइम को सेलेक्ट करके ईमेल शिड्यूल कर सकते हैं.
>>एक बार ‘Pick date & time’ ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद डेट और टाइम को सेलेक्ट करें और ‘Schedule Send’ पर क्लिक कर दें.
Web पर कैसे शिड्यूल करें Gmail के मेल…
स्टेप 1- अपने वेब ब्राउज़र के जीमेल पर एक मेल कंपोस कर लें, फिर Send बटन के बगल में दिए गए ब्लू बटन पर, जो नीचे की ओर ऐरो दिखा रहा है, उस पर टैप करें.
स्टेप 2-अब अपना ईमेल शिड्यूल करने के लिए ‘Schedule Send’ पर टैप करें.
स्टेप 3- सामने आए ऑप्शन में आपको कुछ मौजूदा समय दिखाएगा, जिसे आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आपने कोई टाइम सोचा हुआ है तो बस आपको ‘Select date & time’ ऑप्शन पर जाना होगा.
स्टेप 4- अब डेट पर टैप करें और कोई एक टाइम सेलेक्ट कर लें, जिसपर आपको मेल भेजना है.
Note: एक बार आपके ईमेल शिड्यूल करने के बाग आपका ईमेल ‘Scheduled’ फोल्डर में रहेगा और तय समय पर ऑटोमैटिकली सेंड हो जाएगा. सेंड होने के पहले जब चाहे यूज़र ईमेल मैसज को एडिट, कैंसल, रीशिड्यूल या डिलीट कर सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.