नई दिल्ली. मिताली राज ने आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup 2022) में शनिवार को खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. दोनों के बीच हैमिल्टन में मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, मगर 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर यास्तिका शेलमैन की गेंद का शिकार हो गई. यास्तिका ने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया की नजर अभी तक अजेय कैरेबियाई टीम को मात देकर जीत की पटरी पर लौटने की है. भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था, मगर दूसरे ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को 62 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ काफी करीबी अंतर से अपने मुकाबले जीते.
भारत और वेस्टइंडीज दोनों ने ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकार, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: डिएंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज, नाइट, स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, नेशन, चिनले हेनरी, आलिया एलेन, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमेन
भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच में शनिवार (12 मार्च ) को खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच महिला विश्व कप का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कितने बजे से मुकाबला खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6: 30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:00 बजे होगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.