Jahanara Alam of Bangladesh dives to the crease as Katey Martin of New Zealand attempts to run out
Highlights
- न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया
- न्यूजीलैंड की विकेटकीपर कैटे मार्टिन एक विपक्षी खिलाड़ी को रन आउट करने से चूक गई
- गेंद कैटे मार्टिन के दस्तानों में ही चिपकी रह गई
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया। मैच के दौरान न्यूजीलैंड की विकेटकीपर कैटे मार्टिन एक विपक्षी खिलाड़ी को रन आउट करने से चूक गई। लेकिन इसकी वजह काफी हैरान करने वाली रही और मैच के दौरान दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिला जो उन्होंने आज तक ना ही कभी देखा और सोचा होगा।
हुआ यूं कि बांग्लादेश की पारी के 26वें ओवर के दौरान मैच के दौरान कैटे मार्टिन के पास बांग्लादेश की खिलाड़ी लता मोंडाल को रनआउट करने का मौका आया। मार्टिन ने सही समय पर गेंद को अपने दस्ताने में लिया और जैसे ही उन्होंने गेंद को विकेट पर मारने की कोशिश की वो उनके दस्ताने से बाहर आई ही नहीं। गेंद उनके दस्तानों में ही चिपकी रह गई जिसको देखकर खिलाड़ी से लेकर कमेंटेटर तक सभी लोग हैरान रह गए। ये वाक्या देखकर किसी को भी अपने आंखों पर यकीन नहीं हुआ। इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर भी किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।