वेलिंग्टन. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup-2022) में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रखा. मेग लैनिंग (Meg Lanning) की कप्तानी वाली टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका (AUS-W vs SA-W) को 5 विकेट से मात दी. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की टूर्नामेंट में छठी जीत रही. खास बात है कि उसने लीग चरण का बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल का टिकट कटाया. इसी मुकाबले में एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने एक हाथ से ऐसा कैच लपका जिसे देखकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे.
वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 271 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान मेग लैनिंग ने 135 रन की शतकीय पारी खेली और वह नाबाद लौटीं. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वॉलवर्ट ने सबसे ज्यादा 90 रन का योगदान दिया. हालांकि वह शतक से 10 रन से चूक गईं. इसी बीच मिग्नन डू प्रीज (14) की पारी का अंत एश्ले गार्डनर ने एक हाथ से हैरतंगेज कैच लपकते हुए किया. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इसे भी देखें, मेग लैनिंग की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का ‘सिक्सर’, दक्षिण अफ्रीका को मिली पहली हार
साउथ अफ्रीका की पारी का 46वां ओवर चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जॉनासेन गेंदबाजी कर रही थीं. मिग्नन डू प्रीज ने उनकी गेंद पर डीप-मिड विकेट के ऊपर से हवाई शॉट लगाने की कोशिश की. गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जाने के बजाय हवा में झूल गई. उस समय गार्डनर सीमा रेखा के पास मौजूद थीं. उन्होंने कुछ कदम पीछे की तरफ भागते हुए हवा में छलांग लगाकर उस नामुमिकन कैच को एक हाथ से पकड़ लिया.
वॉलवर्ट ने खेली 90 रनों की पारी
दक्षिण अफ्रीका की पारी में सबसे ज्यादा रन लौरा वॉलवर्ट ने बनाए. उन्होंने 90 रनों की पारी खेली. अपनी इनिंग्स में वॉलवर्ट ने 6 चौके लगाए. यह उनका ही कमाल था जो साउथ अफ्रीका 271 रन बनाने मे सफल रहा. वॉलवर्ट के अलावा कप्तान सुन लुस ने 52, लिजले ली 36 और मारिजाने काप ने 30 रन बनाए.
Ash Gardner what a catch! #CWC22 pic.twitter.com/kW2LGXJ9LF
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 22, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने इस महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने लीग चरण में कोई मैच नहीं हारा. दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें चार जीते और एकमात्र हार उसे इसी मैच में मिली है. अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Australia, Cricket news, South africa, Womens Cricket, Womens World Cup 2022