Monday, March 7, 2022
HomeखेलWomen's World Cup: न्यूजालैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट...

Women’s World Cup: न्यूजालैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से दी मात


Image Source : TWITTER/ WHITE_FERNS
Suzie Bates of NZ

Highlights

  • न्यूजालैंड ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया
  • सूजी बेट्स की 79 रनों की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने जीता मैच
  • बारिश के कारण इस मुकाबले को 27-27 ओवरों का कर दिया गया था

एमी सैटरथवेट के तीन विकेट और सूजी बेट्स की 79 रनों की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने विश्व कप के पांचवें मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। सोमवार को यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। बारिश के कारण इस मुकाबले को 27-27 ओवरों का कर दिया गया था।

141 रनों का पीछा करते हुए, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने पहले सात ओवरों के अंदर 36 रन जोड़े। हालांकि, सलमा खातून ने डिवाइन (14) को बोल्ड कर बांग्लादेश को सातवें ओवर में बहुत जरूरी सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद सूजी बेट्स और अमेलिया केर ने न्यूजीलैंड को 42 गेंद शेष रहते नौ विकेट से आसान जीत दिला दी। बेट्स ने नाबाद 79 और केर ने नाबाद 47 रनों का योगदान दिया।  इससे पहले, एमी सैटरथवेट के तीन विकेट की बदौलत व्हाइट फर्न्स ने बांग्लादेश को निर्धारित 27 ओवरों में 140/8 पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए फरगना होक ने सर्वाधिक 63 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं शमीमा सुल्ताना ने 33 रनों का योगदान दिया। 

संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश 140/8 (फरगना होक 52, शमीमा सुल्ताना 33; एमी सैटरथवेट 3-25)

न्यूजीलैंड 144/1 (सुजी बेट्स 79*, अमेलिया केर 47*; सलमा खातुन 1-34)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular