Monday, January 3, 2022
Homeलाइफस्टाइलWinter Hair Care Tips: अगर कैप या स्कॉर्फ़ लगाने से ड्राई हो...

Winter Hair Care Tips: अगर कैप या स्कॉर्फ़ लगाने से ड्राई हो जाते हों बाल, तो अपनाएं ये ट्रिक्स


Winter Hair Care Tips: बालों में रूखापन (Dryness) की समस्या आम है. सर्दियों के मौसम में यह दिक्कत और भी बढ़ जाती है. इस मौसम में बाल रूखे होने साथ ही पतले (Thin) भी होते जाते हैं. सर्दियों के मौसम के अलावा इसका बड़ा कारण यह भी है, कि हम सिर और कानों में ठंड (Cold) लगने से बचने के लिये जो स्कॉर्फ़ या मफ़लर वगैरह इस्तेमाल करते हैं, वे हमारे बालों की नमी सोख लेते हैं. मतलब ये कि अगर सर्दी से खुद को बचाने के लिए हम स्कॉर्फ़, कैप आदि का इस्तेमाल करते हैं. तो बालों की नमी गायब हो सकती है. ऐसे में कुछ खास टिप्स अपनाकर हम खुद को सर्दी से बचाते हुए बालों को रूखा होने से भी बचा सकते हैं.

स्कॉर्फ़-कैप के अंदर कॉटन का कपड़ा लगायें

बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए आप सर्दियों में स्कॉर्फ़-कैप के अंदर कॉटन का कपड़ा जरूर लगाएं. यह आसान सा उपाय करने पर स्कॉर्फ़ या कैप बालों से ज्यादा तेल या नमी नहीं सोख पाता. क्योंकि इस तरह बालों को छूने वाली सतह ऊन की नहीं बल्कि कॉटन यानी सूत की बनी होती है. जो उतनी नमी नहीं अवशोषित करती.

ये भी पढ़ें: ट्रेंडी हेयर स्‍टाइल चाहिए तो ट्राई करें मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर, सेलेब्रिटी जैसा आएगा लुक

सोने से पहले बालों की चोटी बनायें

सोते समय बालों को गूंथकर उनका जूड़ा बना लें और फिर उस पर कॉटन का स्कॉर्फ़ लगायें. इस तरह आपके बालों की नमी और उनका तेल रजाई द्वारा सोखा नहीं जाता. और इस प्रकार आपके बाल मुलायम और सिल्की बने रहते हैं.

जेल का प्रयोग करें

ठंड के मौसम में सर्द हवाओं की मार से अपने बालों को बचाने में हेयर-जेल का उपयोग भी बहुत कारगर है. इसके अतिरिक्त जेल लगाने पर आपकी हेयर-स्टाइल भी मेनटेन बनी रहती है. इसलिये कहीं भी बाहर निकलते समय बालों में किसी अच्छे हेयर-जेल का इस्तेमाल जरूर करें. जेल उन्हें सुरक्षा-कवच प्रदान करते हैं. और इस तरह आपके बालों की नमी बरकरार रहती है.

हेयर सीरम का इस्तेमाल करें

रात में सोने से पहले हल्के हाथों से अपने बालों में हेयर-सीरम लगायें. इसके बाद उन्हें चोटी की तरह आपस में गूंथ लें और किसी कॉटन के स्कॉर्फ़ को ऊपर से पहन लें. ऐसा नियमित करने पर बालों की चमक और नमी बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को सिल्की, शाइनी और मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल में मिलाएं ये चीजें

गर्म पानी का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें

सर्दियों में नहाने के लिये हम अक्सर गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. पर गर्म पानी का बालों को धोने में प्रयोग करने पर बालों में मौज़ूद प्राकृतिक तेल और नमी ख़त्म हो जाती है. इसलिये बालों में जहां तक संभव हो गर्म पानी का इस्तेमाल न करें या फिर हल्के गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें. साथ ही शैम्पू करने से पहले तेल से बालों की जड़ों में मालिश करना भी उन्हें रूखा और बेजान होने से बचाता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular