Monday, February 14, 2022
HomeगैजेटWindows God Mode : बेहद काम है ये विंडोज़ का गॉड मोड,...

Windows God Mode : बेहद काम है ये विंडोज़ का गॉड मोड, जानिए एक्टिव करने का तरीका और इसके फायदे


नई दिल्ली. Windows God Mode : विंडोज़ 10 और 11 में अद्भुत शक्तियां है. इसमें एस गॉड मोड (God Mode) भी है. मतलब लैपटॉप का भगवान मोड. यह मोड आपके कंप्यूटर को तो कोई खास शक्ति प्रदान नहीं करता, लेकिन आप जरूर कंप्यूटर के भगवान बन जाएंगे. आपके हाथ में सबकुछ करने की पावर होगी. आपको अपनी मशीन में ऐसे-ऐसे ऑप्शन कंट्रोल करने के लिए मिलेंगे कि आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा.

विंडोज़ गॉड मोड एक्टिव करने के लिए आपको एक छोटा-सा काम करना होगा. इसके बाद आपके हाथ में 200 से भी ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे, जो विंडोज़ की सेटिंग्स (Windos’s Setting) पहले भी मौजूद तो थे, लेकिन कहीं गहराइयों में दबे हुए थे. गहराइयों में दबे होने का मतलब है कि सेटिंग्स में अलग-अलग ऑप्शन में कइयों क्लिक करने के बाद आप उन सेटिंग्स तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपको उस ऑप्शन तक पहुंचने का पूरा पाथ (Full Path) मालूम हो. कुल मिलाकर एक आम विंडोज़ यूजर (Windos User) कभी इन सेटिंग्स तक पहुंचता ही नहीं है. और जब पहुंचेता नहीं है तो इस्तेमाल करने का तो सवाल ही नहीं.

ये भी पढ़ें – Redmi Note 11 स्मार्टफोन पर पाएं 10% की विशेष छूट, Amazon पर होगी बिक्री

ऐसे एक्टिवेट करें विंडोज़ गॉड मोड (How to Active Windos God Mode)

विंडोज़ का गॉड मोड एक्टिव करने के लिए हालांकि एक लंबी-चौड़ी सेटिंग है, लेकिन हम आपको उसमें उलझाना नहीं चाहते. आपको महज दो आसान स्टेप फॉलो करने हैं और आपका गॉड मॉड एक्टिव हो जाएगा.
पहला स्टेप – अपने डेस्कटॉप पर राइट-माउस क्लिक करके एक नया फोल्डर (Create a New Folder) बनाएं.
दूसरा स्टेप – नए फोल्डर का नाम बदलकर GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C} कर दें. (इस नाम को आप यहां से कॉपी करके फोल्डर नेम में डाल सकते हैं.)

बस. हो गया गॉड मोड एक्टिव. आपका ये फोल्डर एक छोटा कंट्रोल पैनल (Small Control Panel) बन गया है. जो आपको 200 से अधिक अलग-अलग ऑप्शन्स को कंट्रोल करने का आसान तरीका बताएगा. वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि लोगों ने इसका नाम God Mode दे दिया है, लेकिन इसका असली नाम विंडोज़ मास्टर कंट्रोल पैनल शॉर्टकट (Windows Master Control Panel shortcut) है.

ये भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट पर 75 फीसदी सस्‍ते मिल रहे हैं Apple iPhone, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या-क्या कर सकते हैं इस मोड में?

Usage of Windos God Mode: आपको ये पूछना चाहिए कि क्या नहीं कर सकते? जवाब है- सबकुछ किया जा सकता है. उदाहरण के लिए यदि आप Date and Time बदलना चाहते हैं तो आपको कंट्रोल पैनल के अंदर जाकर सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं है. आप सीधा ये फोल्डर खोलिए और ऊपर दाईं तरफ बने सर्च बार में केवल Date लिखिए. इतना करते ही Date से जुड़े तमाम ऑप्शन आपके सामने फिल्टर होकर आ जाएंगे. अब आप अलग-अलग जोन के टाइम देखने के लिए अलग-अलग घड़ियां एक्टिव करें या फिर टाइम जोन बदलें, आपकी मर्जी है.

इसी तरह कीबोर्ड, माउस, नेटवर्क और शेयरिंग सेटिंग्स, पॉवर ऑप्शन्स, प्रोग्राम और फीचर्स, सिक्योरिटी समेत सेटिंग में छिपे हुए ऑप्शन्स का इस्तेमाल अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं. हर विंडोज़ यूजर के लिए ये मोड (Windows God Mode) बेहद काम का फीचर है, लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे में जानते नहीं है.

Tags: Technology



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular