Kieron Pollard
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन में घुटने के बल बैठने से इनकार करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक का टी20 विश्व कप मुकाबले से हटने का फैसला उनके लिए ‘खबर’ की तरह आया था और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर अटकलबाजी नहीं करें।
पोलार्ड ने कहा कि वह निजी तौर पर और टीम के रूप में इस अभियान के पक्ष में हैं और नस्लवाद को खत्म करने के लिए अपना योगदान देना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ, T20 World Cup : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
पोलार्ड ने सुपर 12 चरण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट की हार के साथ लगातार दूसरी शिकस्त के बाद कहा, ‘‘निजी तौर पर, मुझे किसी ऐसे खिलाड़ी की जानकार नहीं है जो ऐसा (घुटने के बल बैठना) नहीं करना चाहता। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए यह मेरे लिए खबर की तरह था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों को इस मामले में हमारे विचारों की जानकारी है। एक टीम के रूप में हम इसके पक्ष में हैं और व्यक्ति के रूप में भी और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।’’