बारबाडोस. इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज (West Indies vs England) को एक रन से हराया. इसके साथ 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इस सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 30 रन की जरूरत थी. अंतिम 5 गेंद अकिल हुसैन (Akeal Hosein) ने 3 छक्के और 2 चौके सहित 27 रन बटोरे, लेकिन फिर भी टीम यह मुकाबला नहीं जीत सकी. उन्होंने 9वें विकेट के लिए शेफर्ड के साथ 4.5 ओवर में नाबाद 72 रन की साझेदारी की. पर मोइन अली (Moeen Ali) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अंतत: इंग्लिश टीम मैच जीतने में सफल रही.
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 55 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर शाई होप 0 और ब्रेंडन किंग सिर्फ 2 रन बना सके. निकोलस पूरन ने 24, डैरेन ब्रावो ने 23 और कप्तान कायरन पोलार्ड ने सिर्फ एक रन बनाए. लेग स्पिन आदिल राशिद ने 2 और मोइन अली ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 98 रन कर दिया. ऐसे में लगा कि विंडीज टीम जल्द सिमट जाएगी. लेकिन अकिल हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने जमकर संघर्ष किया.
दोनों ने मिलकर जड़े 9 छक्के
अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने 72 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत के नजदीक तक पहुंचा दिया था. अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 30 रन बनाने थे. साकिब महमूद की पहली गेंद वाइड रही. फिर पहली गेंद पर अकील रन नहीं बना सके. दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा. महमूद ने फिर वाइड गेंद डाली. अब 3 गेंद पर 20 रन बनाने थे. अकील ने हैट्रिक छक्का जड़ा, पर टीम हार गई. वे 16 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे. 3 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं शेफर्ड ने 28 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए. एक चौका और 5 छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: केएल राहुल वनडे सीरीज में हार से बेहद निराश, खुद बताई टीम इंडिया की कमजोरी
रॉय ने बनाए सबसे अधिक 45 रन
इससे पहले इंग्लैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने सबसे अधिक 45 रन बनाए. उन्होंने 31 गेंद का सामना किया. 6 चौके और 2 चौके लगाए. इसके अलावा मोइन अली ने 24 गेंद पर 31 रन जड़ दिए. अंत में क्रिस जॉर्डन ने 15 गेंद पर 27 रन की पारी खेलकर स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए. जेसन होल्डर और फेबियन एलेन ने 2-2 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, England, England vs west indies, Moeen ali, West indies