Tuesday, February 1, 2022
HomeखेलWI vs ENG: भारत आने से पहले जेसन होल्‍डर ने इंग्‍लैंड को...

WI vs ENG: भारत आने से पहले जेसन होल्‍डर ने इंग्‍लैंड को धोया, आखिर मैच में हैट्रिक ली, 4 गेंदों पर कमाल भी किया


नई दिल्‍ली. आखिरी की 6 गेंद और रन की जरूरत 20… क्रीज पर इंग्‍लैंड के सैम बिलिंग्‍स और क्रिस जॉर्डन, जिनके कुछ अच्‍छे शॉट मैच खत्‍म कर दें. आखिरी ओवर के लिए अटैक पर आए वेस्‍टइंडीज के जेसन होल्‍डर. जिन्‍हें अब भारत आना है. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अगले महीने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

होल्‍डर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मैच के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद नो बॉल फेंक दी और एक रन गिफ्ट में दे दिया. दूसरी गेंद पर उन्‍होंने क्रिस जॉर्डन का विकेट लिया. अगली गेंद पर सैम बिलिंग्‍स को पवेलियन भेजा. इसके अगली गेंद पर आदिल रशिद का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की.

4 गेंद पर 4 विकेट 
वो यही नहीं रुके और ओवर की 5वीं गेंद पर साकिब महमूद को आउट करके इतिहास रच दिया. उन्‍होंने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का क‍माल दिया. इस मैच में उन्‍होंने कुल 5 विकेट लिए और उनकी दमदार गेंदबाजी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को 5वें टी20 मैच में 17 रन से हराकर सीरीज पर 32 से भी कब्‍जा कर लिया. होल्‍डर टी20 क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने के मामले में राशिद खान, कर्टिस कैंपर और लसिथ मलिंगा के क्‍लब में शामिल हो गए हैं.

Tags: England, Jason Holder, West indies



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular