Sunday, March 13, 2022
HomeखेलWI vs ENG: जैक क्राउली-जो रूट की दमदार बल्‍लेबाजी, इंग्लैंड ने ली...

WI vs ENG: जैक क्राउली-जो रूट की दमदार बल्‍लेबाजी, इंग्लैंड ने ली 153 रन की बढ़त


नई दिल्‍ली. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England)  के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने शानदार वापसी की है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 217 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम अब तक 153 रनों की लीड ले चुकी है. मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगुआ (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antiguaमें खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.

चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मेहमान टीम ने एक विकेट पर 217 रन बनाए. इंग्लैंड 153 रनों की लीड ले चुका है और उसे अभी 9 खिलाड़ी आउट होना बाकी है. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (Jack Crawley) 117 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं, कप्तान जो रूट (Joe Root) 84 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. इंग्लैंड की दूसरी पारी में यह दोनों बल्लेबाज 193 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट 24 रनों पर खो दिया. पारी का आगाज करने आए एलेक्स लीस 6 रन बनाकर आउट हुए.

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 375 रन

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए. कैरेबियन टीम की तरफ से  एनक्रूमा बोनर (Nkrumah Bonner) ने शानदार शतक लगाते हुए 122 रन बनाए. जबकि, कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने 55 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा जेसल होल्डर 45, जॉन कैंपवेल 35, जोशुआ डा सिल्वा 32 और वीरासामी पेरमॉल 26 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इस तरह विंडीज ने अपनी पहली पार में 375 रन बनाए.

Women’s World Cup 2022 IND W vs WI W Cricket Score Live Update: भारत का 30 ओवर में स्‍कोर 160/3, मंधाना और हरमनप्रीत के बीच शानदार पार्टनरशिप

क्राउली -रूट की शानदार बैटिंग
अपनी पहली पारी में 311 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरी इंनिंग्स में जबरदस्त बैटिंग की. हालांकि इंग्लिश टीम की दूसरी पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट महज 24 रनों पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आए एलेक्स लीस 6 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट केमार रोच ने लिया. उसके बाद मैदान पर उतरे जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाया. उन्हेंने जैक क्रॉली के साथ नाबाद 193 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके से उबारा. कुल मिलाकर जिस तरह से मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बैटिेंग की है उसे देख कर लग रहा है कि एंटीगुआ टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.

Tags: England, West indies



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular