नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने शानदार वापसी की है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 217 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम अब तक 153 रनों की लीड ले चुकी है. मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगुआ (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua) में खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.
चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मेहमान टीम ने एक विकेट पर 217 रन बनाए. इंग्लैंड 153 रनों की लीड ले चुका है और उसे अभी 9 खिलाड़ी आउट होना बाकी है. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (Jack Crawley) 117 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं, कप्तान जो रूट (Joe Root) 84 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. इंग्लैंड की दूसरी पारी में यह दोनों बल्लेबाज 193 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट 24 रनों पर खो दिया. पारी का आगाज करने आए एलेक्स लीस 6 रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 375 रन
इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए. कैरेबियन टीम की तरफ से एनक्रूमा बोनर (Nkrumah Bonner) ने शानदार शतक लगाते हुए 122 रन बनाए. जबकि, कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने 55 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा जेसल होल्डर 45, जॉन कैंपवेल 35, जोशुआ डा सिल्वा 32 और वीरासामी पेरमॉल 26 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इस तरह विंडीज ने अपनी पहली पार में 375 रन बनाए.
क्राउली -रूट की शानदार बैटिंग
अपनी पहली पारी में 311 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरी इंनिंग्स में जबरदस्त बैटिंग की. हालांकि इंग्लिश टीम की दूसरी पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट महज 24 रनों पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आए एलेक्स लीस 6 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट केमार रोच ने लिया. उसके बाद मैदान पर उतरे जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाया. उन्हेंने जैक क्रॉली के साथ नाबाद 193 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके से उबारा. कुल मिलाकर जिस तरह से मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बैटिेंग की है उसे देख कर लग रहा है कि एंटीगुआ टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: England, West indies