नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में आज 23वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ रही है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश सुपर-12 राउंड में अबतक कुल दो-दो मैच खेल चुके हैं और दोनों ही टीमों को अबतक एक भी जीत नहीं मिली है। इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण ही दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर विराजमान हैं। ऐसे में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों टीमों को यहां से अपने सभी मैच को जीतना जरूरी हो गया है।
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, लिटन दास (w), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह (C), अफिफ हुसैन, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (W), शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (C), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, अकील होसेन, रवि रामपॉल।
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, लाइव मैच क्रिकेट स्कोर-