Friday, January 14, 2022
HomeखेलWI v IRE: आयरलैंड ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दी मात,...

WI v IRE: आयरलैंड ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर


Image Source : @CRICKETIRELAND
WI v IRE: आयरलैंड ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

किंगस्टन। आयरलैंड ने सबीना पार्क पर वर्षाबाधित दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। जीत के लिये आयरलैंड को 230 रन बनाने थे और उसने 32 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण खेल 90 मिनट तक रोकना पड़ा । खेल बहाल होने पर डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर आयरलैंड को 36 ओवर में 168 रन का लक्ष्य मिला । आयरलैंड ने सात गेंद में ही एक विकेट खोकर बाकी रन बना लिये। अब श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है और आखिरी मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा।

यह मैच पहले मंगलवार को होना था लेकिन पांच कोरोना मामलों और दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण आयरलैंड के पास पूरी एकादश नहीं थी । कप्तान एंडी बालबर्नी भी बृहस्पतिवार को यह मैच नहीं खेल सके । विलियम पोर्टरफील्ड और कार्यवाहक कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड को अच्छी शुरूआत देकर पहले पांच ओवर में 37 रन बनाये । हैरी टेक्टर ने 75 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेली जो उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत खराब रही। मध्यम तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने शुरूआती तीन बल्लेबाजों को सस्ते में आउट किया । चार ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 12 रन पर तीन विकेट था । मैकब्रायन ने इसके बाद कीरोन पोलार्ड और रोस्टन चेस को सस्ते में आउट किया । शारमार ब्रूक्स 64 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। ओडियन स्मिथ ने मैकब्रायन को दो छक्के लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular