Saturday, January 15, 2022
HomeसेहतWHO ने ओमिक्रॉन कोविड से बचने की ल‍िए डाइट प्‍लान की दी...

WHO ने ओमिक्रॉन कोविड से बचने की ल‍िए डाइट प्‍लान की दी सलाह, जानें क्‍या खाएं


घर
का
बना
ताजा
खाना
खाएं

कोरोना
काल
में
बाहर
का
खाना
नहीं
खाना
चाहिए।
बाहर
के
खाने
से
भी
संक्रमण
का
खतरा
बढ़
जाता
है।
आजकल
ज्यादातर
लोग
वर्क
फ्रॉम
होम
कर
रहे
हैं।
बच्चों
के
स्कूल
बंद
हैं,
इसलिए
आपके
पास
घर
पर
खाना
बनाने
के
लिए
पर्याप्त
समय
है।
आप
घर
पर
आसानी
से
खाना
बना
सकते
हैं।
घर
का
बना
खाना
ज्यादा
साफ
और
पौष्टिक
होता
है।
आप
अपनी
पसंद
की
कोई
भी
चीज़
बना
सकते
हैं।

ज्यादा खाने से बचें

ज्यादा
खाने
से
बचें

कुछ
लोग
अक्सर
स्वाद
की
वजह
से
ज्यादा
खाना
खा
लेते
हैं।
कभी-कभी
यह
सही
लगता
है,
लेकिन
हर
रोज
बहुत
ज्यादा
खाना
आपकी
सेहत
को
नुकसान
पहुंचा
सकता
है।
हमेशा
भूख
से
थोड़ा
कम
खाना
खाएं
और
रोजाना
कम
से
कम
30
मिनट
वॉक
या
फिजिकल
एक्टिविटी
करें।
कोरोना
में
आप
घर
पर
एक्सरसाइज
कर
सकते
हैं
या
फिर
छत
पर
टहल
सकते
हैं।
एक
बार
में
ज्यादा
खाना
खाने
के
बजाय
छोटे-छोटे
भोजन
करें।

नमक कम खाएं

नमक
कम
खाएं

दिल
को
स्वस्थ
रखने
और
बीमारियों
से
बचने
के
लिए
नमक
का
सेवन
सीमित
मात्रा
में
ही
करें।
WHO
के
अनुसार
एक
स्वस्थ
व्यक्ति
को
एक
दिन
में
5
ग्राम
नमक
का
सेवन
करना
चाहिए।
आपको
ऐसी
चीजें
खानी
चाहिए
जिनमें
नमक

हो।
खासतौर
पर
डिब्बाबंद,
फ्रोजन
या
प्रोसेस्ड
फूड
का
सेवन
बिल्कुल
भी

करें।
इसमें
बहुत
सारा
नमक
होता
है।
इसके
अलावा
मसालेदार
चीजों
में
नमक
भी
अधिक
होता
है।
इन्हें
खाने
से
बचें।

चीनी कम खाएं

चीनी
कम
खाएं

नमक
की
तरह
चीनी
भी
सेहत
के
लिए
हानिकारक
होती
है।
डब्ल्यूएचओ
के
अनुसार,
एक
वयस्क
को
एक
दिन
में
6
चम्मच
से
कम
चीनी
का
सेवन
करना
चाहिए।
आहार
में
ऐसे
खाद्य
पदार्थों
को
शामिल
करने
का
प्रयास
करें
जिनमें
शर्करा
का
स्तर
कम
हो।
अगर
आप
मीठा
खाना
चाहते
हैं
तो
ताजे
मीठे
फलों
का
सेवन
कर
सकते
हैं।
साथ
ही
डिब्बाबंद
फलों
के
सेवन
से
भी
बचें।

भरपूर फाइबर है जरूरी

भरपूर
फाइबर
है
जरूरी

स्वस्थ
रहने
के
लिए
पेट
और
पाचन
का
स्वस्थ
होना
जरूरी
है।
इसके
लिए
अपने
आहार
में
फाइबर
से
भरपूर
आहार
को
शामिल
करें।
इससे
भूख
कम
लगती
है
और
पेट
लंबे
समय
तक
भरा
रहता
है।
फाइबर
के
लिए
फल,
सब्जियां,
दालें
और
साबुत
अनाज
खाएं।
इसके
अलावा
ओट्स,
ब्राउन
पास्ता
और
चावल
और
गेहूं
में
भी
फाइबर
पाया
जाता
है।

खूब पानी पिएं

खूब
पानी
पिएं

आपके
पीने
के
पानी
से
आपकी
सेहत
का
पता
लगाया
जा
सकता
है।
जो
व्यक्ति
दिन
में
कम
से
कम
10
गिलास
पानी
पीता
है
वह
लंबे
समय
तक
स्वस्थ
रहता
है।
हालांकि,
ध्यान
रखें
कि
आपको
मीठा
पेय
और
बोतलबंद
पानी
नहीं
पीना
है।
आप
पानी
के
अलावा
नारियल
पानी
या
नींबू
पानी
भी
पी
सकते
हैं।
स्वस्थ
रहने
के
लिए
शरीर
में
पानी
की
अच्छी
मात्रा
बनाए
रखना
आवश्यक
है।

fbq('track', 'PageView');



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular