Monday, February 28, 2022
Homeलाइफस्टाइलWhirlpool और Haier के सबसे बड़े साइज के फ्रिज पर इतना डिस्काउंट...

Whirlpool और Haier के सबसे बड़े साइज के फ्रिज पर इतना डिस्काउंट देखकर चौंक जायेंगे!


Side-by-Side Door Refrigerator On Amazon: घर के लिये सबसे बड़े साइज का फ्रिज लेना है तो साइड डोर वाले फ्रिज बेस्ट डील में हैं. इनका साइज 570 लीटर होता है जो मीडियम से बड़ी फैमिली के लिये परफेक्ट हैं. फीचर्स में सबसे शानदार इन फ्रिज के 2 डोर होते हैं जो दो साइड ओपन होते हैं. इनमें ऑटो डीफ्रॉस्ट होता है और साथ ही ये एनर्जी सेवर भी हैं. एमेजॉन पर ये फ्रिज 50% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और साथ ही मिल रहे हैं कई दूसरे ऑफर भी.

See Amazon All Deals And Offers

1-AmazonBasics 564 L Side-by-Side Door Refrigerator (Black Glass Door)

इस फ्रिज की कीमत है 83,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 48,990 रुपये में. 37 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट के बाद OneCard और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इस फ्रिज को खरीदने पर 4,490 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है. ब्लैक कलर या ये फ्रिज 564 लीटर की कैपेसिटी का है और इसमें वाटर डिस्पेंसर भी है. ऑटो डीफ्रॉस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से इसमें एक्स्ट्रा आइस नहीं जमती. बड़ी फैमिली के लिये ये परफेक्ट फ्रिज है जिसमें दो साइड हैं. लेफ्ट साइज पूरा फ्रीजर है और राइट साइड फ्रिज. इसमें LED डिस्प्ले लगा है जिससे आप टेम्परेचर समेत बाकी दूसरी सेटिंग्स देख सकते हैं. इसमें क्विक फ्रीज फीचर से जल्दी आइस जमा सकते हैं.

Buy AmazonBasics 564 L Side-by-Side Door Refrigerator (Black Glass Door)

2-Whirlpool 570 L Inverter Frost-Free Multi-Door Refrigerator with adaptive intelligence technology (WS SBS 570 STEEL

बड़े फ्रिज में Whirlpool ब्रांड पर भी अच्छा ऑफर है और 88,200 रुपये की कीमत का ये फ्रिज 62,000 रुपये में मिल रहा है. इस फ्रिज पर पूरे 26 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट है. साथ ही इस पर 14,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है और OneCard और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इस फ्रिज में फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी है जिससे इसमें एक्स्ट्रा आइस नहीं जमती. 570 लीटर का ये फ्रिज बड़ी फैमली या बड़े फ्रिज की जरूरत को पूरा करने के लिये परफेक्ट है. इसकी एनर्जी सेविंग रेटिंग भी काफी हाई है. साथ ही स्पेशल फीचर के लिये इसमें हॉलिडे मोड, लॉन्ग लास्टिंग फ्रेशनेस और 3D airflow है.

Buy Whirlpool 570 L Inverter Frost-Free Multi-Door Refrigerator with adaptive intelligence technology WS SBS 570 STEEL

3-Haier 570 L with Inverter Side by Side Refrigerator (HRF-622SS, Shiny Steel (silver)

इस फ्रिज की MRP है 1,27,000 रुपये लेकिन ऑफर में पूरे 50% का डिस्काउंट है और इसे सिर्फ 63,730 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे खरीदने पर कूपन से 2 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट है. OneCard और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इसमें ऑटो डीफ्रॉस्ट का फीचर है, जिससे इसमें आइस नहीं जमती. इसकी 570 लीटर की कैपेसिटी है, जो बड़ी फैमिली के लिये परफेक्ट है. इसकी एनर्जी रेटिंग भी A+ है. इसके कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी है. इसमें ट्विन इंवर्टर टेक्नॉलोजी है साथ ही Deo Fresh टेक्नॉलोजी से 21 दिन तक सामान फ्रेश बना रहता है.

Buy Haier 570 L with Inverter Side by Side Refrigerator (HRF-622SS, Shiny Steel (silver)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular