Sunday, October 31, 2021
HomeगैजेटWhatsApp Tips: स्पेशल मैसेज को चैट में नहीं पड़ेगी ढूंढने की जरूरत,...

WhatsApp Tips: स्पेशल मैसेज को चैट में नहीं पड़ेगी ढूंढने की जरूरत, ऐसे करें अलग से सेव


WhatsApp अपने बेहतरीन फीचर्स की वजह से दुनियाभर में करोड़ों लोगों की पसंद बना हुआ है. इसमें यूजर्स की सुविधाओं के लिए ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं, इनमें से कई तो ऐसे हैं जो हैं बहुत काम के लेकिन उनके बारे में हर कोई नहीं जानता है. आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को Starred Messages फीचर देता है, जिससे यूजर्स किसी भी चैट में किसी खास मैसेज को Star मार्क कर सकते हैं. जिसके बाद आपको चैट में उस मैसेज को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं किसी मैसेज को कैसे स्टार मार्क किया जाता है और इस मैसेज को यूजर्स कहां देख सकते हैं.

WhatsApp पर ऐसे करें Starred Messages फीचर का यूज

-इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.
-अब जिस भी कॉन्टैक्ट्स का मैसेज आपको बुकमार्क करना है उसकी चैट ओपन करें.
-इतना करने के बाद चैट का जो भी मैसेज आपको स्टार मार्क करना है उस पर लॉन्ग प्रेस करें मतलब उसे कुछ देर दबाए रखें.
-अब आपके सामने कई ऑप्शंस आएंगे, इनमें से आपको Star का ऑप्शन सलेक्ट करना है.
-जैसे ही आप व्हाट्सऐप में किसी स्पेशल मैसेज को स्टार मार्क करेंगे वह अलग से सेव हो जाएगा.
-वहीं अगर आप मैसेज को दोबारा Unstar करना चाहते हैं तो फिर उस मैसेज को प्रेस करके रखें.
-ऐसा करते ही आपके सामने वही ऑप्शंस आएंगे. बस यहां स्टार की जगह अनस्टार होगा, इसे सलेक्ट कर लें.  

यहां चेक करें Starred Messages

-मैसेज को स्टार मार्क करने के बाद सवाल ये है कि उसे देखें कहां तो इसके बारे में भी हम बता रहे हैं.
-स्टार मार्क किए गए मैसेज को देखने के लिए  WhatsApp में उस चैट को ओपन करें जिसका मैसेज आपने मार्क किया है.  
-अब उसकी प्रोफाइल पर जाएं. यहां आपको कई ऑप्शंस दिखेंगे.
-इन ऑप्शंस में से आपको Starred Messages को सलेक्ट करना होगा.
-इतना करने के बाद आपके सामने स्टार मार्क किए गए सभी मैसेज आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें

WhatsApp Trick: व्हाट्सएप पर कई लोगों को भेजना चाहते हैं एक ही मैसेज, बिना ग्रुप बनाएं भी कर सकते हैं ऐसा, जानें तरीका

WhatsApp Chat Leak: अगर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं WhatsApp Chats तो कैसे लीक हो रही है बातचीत, यहां जानें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular