WhatsApp Latest Updates: व्हाट्सऐप ने बीते साल मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर पेश किया था, जिसमें 24 घंटे और 7 दिनों के बाद मैसेज डिसअपीयर होने की सुविधा दी गई थी. हालांकि, व्हाट्सऐप अब मैसेज डिसअपीयर के लिए 90 दिनों का फीचर लेकर आया है. हालांकि, यह एक वैकल्पिक फीचर है. व्हाट्सऐप के अनुसार, अगर मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर को एनेबल करते हैं तो मैसेजे भेजने के 90 दिनों के बाद वह गायब हो जाएगा. बता दें कि यह फीचर सिर्फ नए मैसेज के लिए है, जो मैसेज आप अभी तक भेज चुके हैं, वह इसे ऑन करने से गायब नहीं होंगे.
व्हाट्सऐप यूजर किसी भी समय मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. यह फीचर ग्रुप में भी काम करता है. ग्रुप एडमिन ग्रुप सेटिंग्स को बदल सकता है ताकि केवल एडमिन ही डिसेपियरिंग मैसेजेज को ऑन या ऑफ कर सके. इस फीचर के अनुसार, अगर कोई यूजर 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिनों तक व्हाट्सऐप नहीं खोलता है, तो मैसेज गायब हो जाएगा. हालांकि, मैसेज खोलने तक व्हाट्सऐप का नोटिफिकेशन दिखता रहेगा. व्हाट्सऐप यूजर्स मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर को सभी नए पर्सनल चैट के लिए डिफॉल्ट रूप से ऑन कर सकते हैं. लेकिन, अब आप सोच रहे होंगी कि आप इस फीचर को ऑन या ऑफ कैसे कर सकते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है. हम आपके लिए यह जानकारी भी लाए हैं.
मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर कैसे ऑन करें?
व्हाट्सऐप चैट खोलें.
कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें.
मैसेज पर टैप करें.
अगर प्रॉम्प्ट आता है तो Continue पर टैप करें.
अब आपको 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में से किसी एक को चुनें.
मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर कैसे ऑफ करें?
व्हाट्सऐप चैट खोलें.
कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें.
गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें.
अगर प्रॉम्प्ट आता है तो Continue पर टैप करें.
ऑफ पर टैप करें.
यह भी पढ़ें:-
Twitter Audio Messages कैसे करें Tweet, जानिए पूरा प्रोसेस
Jio Offer: जियो रिचार्ज पर दे रहा 144 रुपये तक का कैशबैक, प्लान 299 से शुरू