WhatsApp को झटका, आयरलैंड में लगा 22.5 करोड़ यूरो का जुर्माना, जानिए वजह
नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) को आयरलैंड में बड़ा झटका लगा है. अन्य फेसबुक कंपनियों के साथ पर्सनल डेटा शेयर करने के मामले में जांच के बाद गुरुवार को व्हाट्सऐप पर रिकॉर्ड 22.5 करोड़ यूरो (26.60 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया. आयरलैंड (Ireland) की डेटा प्राइवेसी रेगुलेटर डीपीसी यानी डेटा प्राइवेसी कमिशनर (Data Privacy Commissioner) ने यह जुर्माना लगाया है.
रायटर्स की खबर के मुताबिक, हालांकि फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने कहा कि जुर्माना पूरी तरह से असंगत है और इसको लेकर कंपनी अपील करेगी.
ये भी पढ़ें- Amazon App Quiz September 2: सिर्फ पांच सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं 50 हजार रुपये, जानिए क्या है तरीका
व्हाट्सऐप के प्रवक्ता का कहना है कि वह एक सुरक्षित और प्राइवेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि हम जो जानकारी प्रदान करते हैं, वह पारदर्शी और व्यापक है और ऐसा करना जारी रखेंगे. हम 2018 में लोगों को प्रदान की गई पारदर्शिता के बारे में आज के फैसले से असहमत हैं और दंड पूरी तरह से असंगत है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.