Wednesday, November 10, 2021
HomeगैजेटWhatsApp से जल्द दुनिया भर में कर सकेंगे पेमेंट!

WhatsApp से जल्द दुनिया भर में कर सकेंगे पेमेंट!


वॉट्सऐप को डिजिटल वॉलेट ‘नोवी’ को इंटीग्रेड करते हुए देखा गया है, जो यूजर्स को बैंक या कार्ड के जर‍िए इस ऐप से ग्‍लोबली पेमेंट करने और पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देगा। इस फीचर से जुड़ने के लिए  यूजर्स को वेरि‍फ‍िकेशन के तौर पर अपने आइडेंटिटी से जुड़े डॉक्‍युमेंट्स जमा कराने पड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक वॉट्सऐप ने इस इंटीग्रेशन की पुष्टि नहीं की है। वॉट्सऐप की पैरंट कंपनी फेसबुक ने अपनी नई बिजनेस आइडेंटिटी के रूप में ‘मेटा’ को लॉन्च करते हुए नोवा ब्रांड के तहत अपने सभी पेमेंट्स और फाइनैंशल ऑफर्स को लाने की योजना की घोषणा की है।

XDA Developers ने अपनी रिपोर्ट में नोवी इंटीग्रेशन की बात कही है, जिसके मुताबिक यह इंटीग्रेशन यूजर्स को डिजिटल वॉलेट के जरिए दुनिया में कहीं भी पैसे भेजने की इजाजत देगा। कहा गया है कि इस मनी ट्रांसफर फीचर के अनुभव के ल‍िए वॉट्सऐप यूजर्स को वेरिफ‍िकेशन कराने और इसके लिए अपने डॉक्‍युमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है। यूजर्स को अपनी आइडेंटिटी के वेर‍िफ‍िकेशन के लिए एक वि‍डियो सेल्फी का प्रोसेस भी पूरा करना होगा।

प‍िछले महीने ही वॉट्सऐप के बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने बीटा संस्करण 2.1.21.22.17 में नोवी इंटीग्रेशन की जानकारी दी थी। इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी ऑनलाइन शेयर किया गया था। पिछले महीने फेसबुक ने कंपनी के तौर पर अपना नाम ‘मेटा’ भी शुरू किया था। मेटा में फिनटेक यूनिट के प्रमुख डेविड मार्कस ने घोषणा की थी कि कंपनी, नोवी ब्रांड के तहत अपनी पेमेंट और फाइनैंशल सर्विसेज और प्रॉडक्‍ट् को इंटीग्रेट कर रही है।

फेसबुक ने डिजिटल रेमिटेंस स्पेस में प्रवेश करने के लिए शुरुआत में अमेरिका और ग्वाटेमाला में एक पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में नोवी डिजिटल वॉलेट शुरू किया था। अब ऐसा लगता है कि यह इन दो मार्केट से आगे निकलकर बड़ी संख्या में वॉट्सऐप यूजर्स को नोवी वॉलेट की पेशकश कर रहा है। गैजेट्स 360 ने इस पूरे मामले में जानकारी के लिए वॉट्सऐप से संपर्क किया है। जवाब मिलते ही हम अपने पाठकों को इसके बारे में अपडेट देंगे।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular