Sunday, December 19, 2021
HomeगैजेटWhatsApp यूज़र्स के लिए गुड न्यूज़! जल्द अनचाहे लोगों से छुपा सकेंगे...

WhatsApp यूज़र्स के लिए गुड न्यूज़! जल्द अनचाहे लोगों से छुपा सकेंगे अपना last seen, फोटो और स्टेटस


WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर की पेशकश करता है, और अब मैसेजिंग ऐप यूज़र्स के लिए एक और फीचर पेश करने जा रहा है. वॉट्सऐप पर एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग को स्पॉट किया गया है, जिससे यूज़र्स अपनी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और स्टेटस अपडेट को चुनिंदा कॉन्टैक्ट से छुपा सकते हैं.  ऐप को हाल ही में इसी फीचर को वेब वर्जन के लिए भी सपॉट किया गया था. इसका मतलब ये हुआ कि यूज़र्स अपने लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो को वॉट्सऐप पर भी छुपा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप सबसे पहले इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS के लिए पेश करेगा.

WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूज़र्स वॉट्सऐप वेब पर अपनी कॉन्टैक्ट इन्फो- जैसे कि प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन, स्टेटस जैसी चीज़ो को सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट से छुपा सकते हैं. इस फीचर को पहले ही एंड्रॉयड और iOS ऐप पर टेस्ट किया जा रहा है.

(ये भी पढ़ें-WhatsApp पर किसी को नहीं दिखाई देगा आप कब कर रहे हैं ‘Typing’, जानें क्या है आसान तरीका…)

मौजूदा समय में यूज़र्स के पास अपने लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो, स्टेटस जैसी जानकारी को ‘everybody, nobody और ‘my contacts only’ को ही डिस्प्ले कर सकते हैं. अगर वॉट्सऐप नया फीचर रिलीज़ करता है तो यूज़र्स को एक और ऑप्शन ‘My Contacts expcept…’ का ऑप्शन मिलता है. अगर आप इसपर टिक करते हैं तो आप अपनी जानकारियों को उन लोगों से छुपा सकते हैं, जिन्हें आप नहीं पसंद करते हैं.

कैसे होगा आपको फायदा
उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने ऑफिस के लोगों से अपनी पर्सनल प्रोफाइल फोटो को छुपाना चाहते हैं तो ऐसे में ये फीचर आपके काम आएगा, और आप कुछ लोगों से अपने इन्फो को हाइड कर सकते हैं.

WABetaInfo ने बताया कि बीटा यूज़र्स अपने वॉट्सऐप वेब/डेस्कटॉप पर इस ऑप्शन ‘My contacts excepts…’ के ऑप्शन को नहीं देख सकेंगे. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है, और फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है कि इसे कब पेश किया जाएगा.

(ये भी पढ़ें- सिर्फ 119 रुपये का है Jio का ये दमदार सस्ता प्लान, मिलती है फ्री कॉलिंग और इंटरनेट डेटा! जानें वैलिडिटी)

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ऐसे अपडेट पर काम कर रहा है, जिसमें ग्रुप एडमिन को ग्रुप में मौजूद किसी भी मैसेज को डिलीट करने का अधिकार दिया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन जिस मैसेज को चाहे उसको रख सकता है और किसी के मैसेज को डिलीट भी कर सकता है. इस फीचर को लेकर टेस्टिंग शुरू हो गई है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp groups, Whatsapp status, Whatsapp update





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular