Thursday, February 10, 2022
HomeगैजेटWhatsApp में होंगे कई बदलाव, कैमरा UI होगा अपडेट, विंडोज के लिए...

WhatsApp में होंगे कई बदलाव, कैमरा UI होगा अपडेट, विंडोज के लिए आएगी डार्क थीम


नई दिल्‍ली. WhatsApp  के फीचर्स में समय-समय पर बदलाव होता रहता है और इसमें फीचर्स जुड़ते रहते हैं. एक बार फिर वॉट्सऐप में कुछ नए फीचर्स (whatsapp New Features) जुड़ने वाले हैं. आईओएस यूजर्स (IOS User) के लिए वॉट्सऐप में कैमरा यूआई इनेबल होगा. वहीं विंडोज के लिए डार्क थीम का ऑप्‍शन ऐप में जोड़ा जाएगा. वॉट्सऐप कैमरा आईकन में भी बदलाव होगा.

WABetaInfo के अनुसार ये सारे चेंजेज beta टेस्‍टर्स को मिल रहे हैं. अब गैलरी में रीसेंट पिक्‍चर्स के लिए होरिजेंटल बार स्क्रिन के बॉटम में होगा. अब जो होरिजेंटल मीडिया बार है उसे नये बटन से बदला जाएगा. नया बटन तुरंत गैलरी ओपन कर देगा. वॉट्सऐप कैमरा (whatsapp Camera) के अन्‍य बदलाव आने वाले अपडेट में मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें :  केंद्र सरकार ने समाप्‍त किया Work From Home, जानिए प्राइवेट कंपनियों की ऑफिस खोलने की क्‍या है तैयारी

ये होगा बदलाव

पहले जो कैमरा आइकन के ऊपर होरिजेंटल बार होता था वह इस नए अपडेट से समाप्‍त हो जाएगा. होरिजेंटल बार सामने प्रिव्‍यू देता है परंतु इस नए अपडेट के बाद आपको किसी भी मीडिया फाइल (Whatsapp Media File) को शेयर करने के लिए एक्‍स्‍ट्रा टैप गैलरी में जाने के लिए करना होगा. एक अन्‍य अपडेट में वॉट्सऐप यूनिवर्सल विंडोज प्‍लेटफार्म ऐप में डार्क थीम (Whatsapp Dark Theme) जोड़ रहा है. इससे पहले भी वॉट्सऐप कई इम्‍प्रुवमेंट यूजर इंटरफेस में कर चुका है. इनमें छोटे एनिमेशन और चैट बबल्‍स के लिए नया डिजाइन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Adani Wilmar के शेयर में आया उछाल, इस स्‍टॉक को खरीदें या बेचें, जानिए क्‍या कहते हैं एनालिस्‍ट्स

डार्क थीम मिलेगी

WABetaInfo का कहना है कि अगर आप विंडोज (Windows) पर डार्क थीम का प्रयोग करते हो तो वॉट्सऐप अपने आप ही थीम को डार्क कर देगा. आप वॉट्सऐप सेंटिग में जाकर डार्क थीम चूज कर सकते हो. जब आपको कोई और थीम यूज करनी होगी तो आपको सेटिंग में जाकर थीम चूज करने के बाद वॉट्सऐप रिस्‍टार्ट करना होगा.  इसके अलावा टिंट कलर को भी अब ग्रीन कर दिया है. इसके अलावा भी यूजर इंटरफेस में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं.

Tags: Portable gadgets, Tech news, WhatsApp Features, Whatsapp update



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular