Sunday, February 13, 2022
HomeगैजेटWhatsApp पर मिलेगा ये खास फीचर, बदल जाएगा कॉलिंग इंटरफेस

WhatsApp पर मिलेगा ये खास फीचर, बदल जाएगा कॉलिंग इंटरफेस


नई दिल्ली. अगर आप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) के फीचर्स में समय-समय पर बदलाव होता रहता है और इसमें फीचर्स जुड़ते रहते हैं. एक बार फिर वॉट्सऐप में कुछ नए फीचर्स (Whatsapp New Features) जुड़ने वाले हैं. नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप यूजर्स का वॉयस कॉलिंग (Voice Calling) का अंदाज बदल सकता है. दरअसल, जल्द ही चुनिंदा बीटा एंड्रॉयड (Android) यूजर्स को वॉयस कॉलिंग के लिए एक नए इंटरफेस मिलने वाला है.

वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (Wabetainfo) की रिपोर्ट के मुताबिक,  वॉट्सऐप मुख्य रूप से ऐप के वॉयस कॉल्स वाले फीचर के कॉलिंग इंटरफेस को बदल रहा है. अब वॉयस कॉल करते समय आप प्रोफाइल पिक्चर की जगह वॉलपेपर देखेंगे.

यह भी पढ़ें- आ रहा है गेमिंग फीचर्स के साथ धांसू स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5s, इस दिन होगा लॉन्च

वेबबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो कॉल्स करने पर यूजर्स को एक नई डिजाइन दिखाई देगी. अगर आप वॉट्सएप पर वीडियो कॉल करते हैं तो आपको कॉल करने पर स्क्रीन पर हर पार्टीसिपेन्ट के लिए वॉयस वेवफॉर्म्स दिखाई देंगे. रिपोर्ट बताती है कि एंड्रॉयड बीटा 2.22.5.4 के लिए वॉट्सऐप अपडेट लाया है, जो चुनिंदा यूजर्स के लिए नया वॉयस कॉलिंग इंटरफेस लेकर आया है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा है नया डिज़ाइन, मिलेंगे 2 नए टैब और ये सुविधा; काम होगा आसान

जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी जारी होगा अपडेट 
फिलहाल वॉट्सऐप का नया इंटरफेस आईओएस (iOS) बीटा ऐप के लिए नहीं स्पॉट किया गया है. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप की तरफ से जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए भी अपडेट जारी किया जा सकता है.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp update



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular