Wednesday, November 3, 2021
HomeगैजेटWhatsApp पर बीटा यूज़र्स को हर पेमेंट पर मिल रहा है 51...

WhatsApp पर बीटा यूज़र्स को हर पेमेंट पर मिल रहा है 51 रुपये का कैशबैक


WhatsApp उसके Payments फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए कैशबैक फीचर रोलआउट कर रहा है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर व्हाट्सऐप पेमेंट्स के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन (लेन-देन) पर यूज़र्स को कैशबैक ऑफर करता है। बताया जा रहा है कि इस फीचर को Android और iOS बीटा यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस ऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, कैशबैक सुविधा केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए ही उपलब्ध हो सकती है, जिसका मतलब है कि Payments का उपयोग करने वाले सभी यूज़र्स को कैशबैक प्राप्त नहीं होगा। फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि WhatsApp पर अन्य सभी यूज़र्स के लिए यह सुविधा कब शुरू की जाएगी।

WABetaInfo ने WhatsApp Payments पर कैशबैक आने की रिपोर्ट दी है। इसे वेबसाइट के एक भारतीय फॉलोअर विपिन (Vipin) ने देखा, जिसने पांच कॉन्टेक्ट को पैसे भेजने के बाद प्रत्येक पेमेंट पर 51 रुपये का एक फिक्स कैशबैक प्राप्त किया, यानी कुल 255 रुपये का कैशबैक। स्क्रीनशॉट व्हाट्सऐप का एक नोटिफिकेशन दिखाता है, जिसने यूज़र को कैशबैक प्राप्त करने के लिए बधाई दी है। वेबसाइट का मानना है कि यह एक सीमित प्रोमोशन हो सकता है ताकि अधिक यूज़र्स को व्हाट्सऐप पेमेंट्स की ओर आकर्षित किया जा सके।

इस बीच, फीचर ट्रैकर ने कहा कि व्हाट्सऐप पेमेंट्स कैशबैक फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए सक्षम है। कथित तौर पर कैशबैक को खुद से सक्षम करने का कोई तरीका नहीं है। इस फीचर का टेस्ट करने के लिए WhatsApp यूज़र्स का चयन कैसे करता है, इस पर भी कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि, ट्रैकर कैशबैक सुविधा प्राप्त करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए Play Store पर Android के लिए WhatsApp Beta और TestFlight पर iOS के लिए व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्ज़न का उपयोग करने की सलाह देता है, जो वर्तमान में  Android के लिए 2.21.22.21 और iOS के लिए 2.21.220.14 है।

यह भी बताया जा रहा है कि कैशबैक की यह राशि 51 रुपये पर फिक्स है, चाहे पेमेंट का अमाउंट 1 रुपये ही क्यों न हो। इससे अलग, बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने भारत में अपने यूज़र्स के लिए पेमेंट स्टिकर का एक नया पैक पेश करने के लिए पांच भारतीय महिला कलाकारों के साथ सहयोग किया है। ये स्टिकर अनिवार्य रूप से मनी एक्सचेंज से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों पर बनाए गए हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular