Friday, January 28, 2022
HomeगैजेटWhatsApp पर बढ़ाना है पहले से ज़्यादा सिक्योरिटी तो मिनटों में एक्टिवेट...

WhatsApp पर बढ़ाना है पहले से ज़्यादा सिक्योरिटी तो मिनटों में एक्टिवेट करें two step verification, जानें तरीका


वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने वेब और डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) लाने की तैयारी कर रहा है. WABetaInfo के रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे वेब और डेस्कॉप यूज़र्स को अडिशनल सिक्योरिटी मिलेगी. ये फीचर iOS और एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर पहले से मौजूद है. जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि टू स्टेप वेरिफिकेशन (टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी कहा जाता है) से अकाउंट में एक्सट्रा सिक्योरिटी ऐड होती हैं.

एक बार आपके टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने पर आपको अपने फोन में वॉट्सऐप ओपेन करना होगा, और अकाउंट को एक्सेस करने के लिए 6 डिजिट PIN डालना होगा.

अगर आपको फोन के वॉट्सऐप पर टू स्टेप वेरिफिकेशन शुरू करना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू रिचार्ज प्लान! मिलेगा 100GB डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ पाएं Netflix और Disney+ Hotstar VIP)

>>इसके लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपेन करें.

>>इसके बाद वॉट्सऐप ऐप पर Settings पर जाएं.

>>इसके बाद Accounts पर टैप करें, फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर जाएं, और Enable कर दें.

>>अब अपनी पसंद का 6 डिजिट PIN डालें और कंफर्म कर दें. ध्यान रहे कि किसी यूनीक पिन का इस्तेमाल करें, और जो आप याद रख सकें.

>>अब उस ईमेल आईडी को डालें जो आप एक्सेस करते हों या अगर आप ईमेल नहीं ऐड करना चाहतें तो फिर Skip कर सकते हैं. वैसे सलाह दी जाती है कि आप ईमेल ऐड्रेस ज़रूर डालें ताकि 2 step verification को रिसेट कर सकते हैं. इसे आपका वॉट्सऐप अकाउंट और भी सेफगार्ड कर सकें.

>>Next पर टैप करें.

(ये भी पढ़ें-बेहद सस्ता मिल रहा है 8GB RAM वाला OnePlus का खूबसूरत स्मार्टफोन, मिलेगी 65T Warp चार्जिंग)

>>Email ऐड्रेस को कंफर्म कर दें और Save पर टैप कर दें या Done करें.

अगर आप अपना ईमेल एड्रेस नहीं ऐड करते हैं और PIN भूल जाते हैं तो आपको पिन रिसेट करने के लिए 7 दिन लगेंगे, और वॉट्सऐप पर अगर ईमेल ऐड कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि सही एड्रेस ही डालें.

Tags: Tech news, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp update



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular