Thursday, December 9, 2021
HomeगैजेटWhatsApp पर कभी न करें ये 8 गलतियां, हमेशा के लिए बैन...

WhatsApp पर कभी न करें ये 8 गलतियां, हमेशा के लिए बैन हो सकता है आपका अकाउंट!


वॉट्सऐप (Whatsapp) ने हाल ही में घोषणा की कि उसने अक्टूबर 2021 के महीने में भारत में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है. इसने पहले अपनी सर्विस की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए 30.27 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट पर बैन लगा दिया था. जैसा कि भारत में नए IT नियम (इंटरमीडिएरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) 2021 अनिवार्य हैं, Whatsapp मासिक रिपोर्ट पब्लिश करता है कि भारत में यूज़र्स से मिलीं शिकायतों के जवाब में वह क्या कार्रवाई करता है. वॉट्सऐप भारत में गलत जानकारी और फर्जी खबरों को फैलाना का एक अहम प्लेटफॉर्म बनने के बाद हुए दंगों सहित कई कानून-व्यवस्था की घटनाओं के कारण, प्लेटफॉर्म ने इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं.

इनमें इश्यू की रिपोर्ट करने के लिए यूजर्स को बढ़ावा देने और संभावित फेक न्यूज और स्पैम मैसेज के बारे में लोगों को सचेत करने के उपाय करने जैसे कदम शामिल हैं. भले ही WhatsApp मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि यूज़र्स कुछ भी शेयर कर सकते हैं, क्योंकि WhatsApp कई मेटा डेटा का ट्रैक करता है.

Whatsapp ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साफ तौर से कहा है कि अगर कोई यूजर इसकी Terms of Service का उल्लंघन करता है, तो वो अकाउंट पर बैन लगा देगा.

वॉट्सऐप की ‘सेवा की शर्तों’ के अनुसार, इन 8 चीजों को करने से आपके अकाउंट को बैन करने के लिए प्लेटफॉर्म को ट्रिगर किया जा सकता है. इसके अलावा, कुछ अपराधों के लिए, वॉट्सऐप पुलिस को गिरफ्तारी सहित कानूनी कार्रवाई के लिए यूजर का मेटा डेटा भी दिया जा सकता है.

कभी न करें ये आठ गलतियां…
>>अगर आप किसी का फेक अकाउंट बनाते हैं, तो Whatsapp आपका अकाउंट बैन कर देगा.

>>अगर कोई व्यक्ति आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है और आप उस व्यक्ति को बहुत ज्यादा मैसेज भेजते हैं, तो Whatsapp आपको बैन कर सकता है.

>>अगर आप थर्ड पार्टी ऐप जैसे WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो WhatsApp आपको बैन कर सकता है.

>>अगर आप बहुत ज्यादा यूजर्स ने ब्लॉक किया हुआ है, तो Whatsapp आपको बैन कर सकता है.

>>अगर बहुत से लोग आपके WhatsApp अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करते हैं, तो आपको बैन कर सकता है.

>>अगर आप यूजर्स को मैलवेयर या फ़िशिंग लिंक भेजते हैं, तो WhatsApp आपको बैन कर देगा.

>>Whatsapp पर अश्लील क्लिप, धमकी या मानहानिकारक संदेश न भेजें.

>>Whatsapp पर हिंसा को बढ़ावा देने वाले फेक मैसेज या वीडियो न भेजें.

Tags: Whatsapp, Whatsapp status, Whatsapp update





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular