Saturday, November 27, 2021
HomeगैजेटWhatsApp पर अगर भेजते हैं Stickers तो आपके लिए आया है नया...

WhatsApp पर अगर भेजते हैं Stickers तो आपके लिए आया है नया फीचर, जानें कैसे काम होगा आसान


वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आजकल लगभग सभी लोग कर रहे हैं. अब वॉट्सऐप चैटिंग के साथ-साथ हमारी डेली लाइफ का भी ज़रूरी हिस्सा बन गया है. वॉट्सऐप अपने सभी यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए कई खास फीचर्स पेश करता है, और अब वॉट्सऐप नया फीचर लाया है. वॉट्सऐप का नया फीचर लोगों के सबसे पसंदीदा फीचर Sticker से जुड़ा है, जिसकी जानकारी WABetaInfo द्वारा दी गई है. आइए जानते हैं क्या है वह फीचर और कैसे बदलेगा आपके चैटिंग का एक्सपीरिएंस…

मिली जानकारी के मुताबिक इस फीचर का नाम ‘Forward Sticker’ है, और इसे एंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा 2.21.24.11 में पेश किया है, लेकिन कुछ यूज़र्स को इससे नए वर्जन में भी मिल सकता है.

(ये भी पढ़ें- 6 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G फोन, मिलेगी 8GB तक RAM)

फोटो: WABetaInfo/twitter.

वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड 2.21.13.15 बीटा अपडेट में नया फॉरवर्ड स्टिकर पैक पेश किया है, जिसे यूज़र्स अपने कॉन्टैक्ट और ग्रुप पर भेज सकते हैं. कुछ अपडेट के इंस्टॉल के बाद वॉट्सऐप एक शॉर्टकट ऐड कर रहा है, जिससे स्टिकर को जल्दी से फॉरवर्ड किया जा सके.

(ये भी पढ़ें- कभी न डाउनलोड करें WhatsApp के ये नकली वर्जन! हमेशा के लिए बैन हो सकता है अकाउंट)

अगर अब ये सोच रहे हैं कि वॉट्सऐप इस फीचर को क्यों पेश कर रहा है तो बता दें कि ये काफी ज़रूरी हो जाता है, जब यूज़र कोई स्टिकर बिना सेव या व्यू किए किसी दूसरे को फॉरवर्ड करना चाहते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर के लिए है, जिन्होंने एंड्रॉयड और वेब का लेटेस्ट वॉट्सऐप इंस्टॉल किया है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वॉट्सऐप का ये नया फीचर iOS के लिए नहीं पेश किया गया है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द iOS वर्जन के लिए भी पेश किया जाएगा.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp groups, WhatsApp Help, Whatsapp Privacy Policy, Whatsapp status





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular