WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, नोटिफिकेशन में प्रोफाइल पिक्चर से संबंधित फीचर को iOS 15 पर 2.22.1.1 बीटा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए रोलआउट किया गया है।
2.22.1.1 बीटा अपडेट में WhatsApp ने नोटिफिकेशन में प्रोफाइल फोटो के सपोर्ट को एड किया है। ऐसे में जब भी यूज़र्स को किसी पर्सनल चैट व ग्रुप के जरिए मैजे प्राप्त होगा, वह नोटिफिकेशन में सेंडर की प्रोफाइल फोटो देख सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर कुछ ही लोगों तक सीमित है, लेकिन जैसे ही यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि नए फीचर में किसी प्रकार का बग मौजूद नही हैं, वैसे ही इसे जल्द ही सभी लोगों के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
दूसरे बीटा अपडेट की बात करें, तो इसमें यदि यूज़र को किसी ग्रुप में कोई किसी मैसेज का रिप्लाई करता है या फिर किसी मैसेज के लिए यूज़र को मैनशन करता है, तो वह जानकारी व्हाट्सऐप ने नोटिफिकेशन में प्रदान की है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर केवल ग्रुप चैट तक ही सीमित है, इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत चैट में नहीं किया जाएगा। WABetaInfo ने iOS डिवाइस पर काम करने वाले इन दोनों ही फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।