Thursday, December 16, 2021
HomeगैजेटWhatsApp ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट्स उत्सव, गांवों में UPI पेमेंट्स को...

WhatsApp ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट्स उत्सव, गांवों में UPI पेमेंट्स को मिलेगा बढ़ावा


मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने देश में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने की योजना के तहत महाराष्ट्र और कर्नाटक में लगभग 500 गांवों को गोद लिया है। WhatsApp के जरिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर बेस्ड पेमेंट्स की जा सकती हैं। कंपनी ने अपने फ्यूल फॉर इंडिया 2021 वार्षिक इवेंट में डिजिटल पेमेंट्स उत्सव शुरू करने की घोषणा की है। इसका लक्ष्य अगले 50 करोड़ यूजर्स को डिजिटल पेमेंट्स इकोसिस्टम से जोड़ना है।

WhatsApp ने बताया कि डिजिटल पेमेंट्स उत्सव का परीक्षण 15 अक्टूबर को शुरू हुआ था। कंपनी ने इसमें कर्नाटक के मंड्या जिले में क्याथानीहल्ली गांव के निवासियों से संपर्क करने के लिए 1Bridge के साथ पार्टनरशिप की थी। कंपनी ने बताया कि गांव के लोगों को UPI के लिए साइन अप करना और एकाउंट बनाना सिखाया गया था। इसके साथ ही उन्हें UPI पेमेंट्स के दौरान सतर्क रहने के बारे में भी जानकारी दी गई थी। WhatsApp ने कहा कि डिजिटल पेमेंट्स उत्सव को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। किराना दुकानें, पोल्ट्री की दुकानें और अन्य छोटे कारोबारी WhatsApp की पेमेंट्स सर्विस में दिलचस्पी ले रहे हैं। इससे गांवों में ट्रांजैक्शंस की सुविधा भी बढ़ी है।

पेमेंट्स सर्विस का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए WhatsApp ने हाल ही में अपनी चैट एप्लिकेशन को एक नए सिंबल के साथ अपडेट किया था। इससे इस सर्विस के लिए साइन करने वाले लोग ऐप में आसानी से फंड भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे। यह आइकन सभी यूजर्स को दिखेगा, चाहे वे UPI फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। इससे पहले WhatsApp ने स्टोर्स में पेमेंट को आसान बनाने के लिए ऐप को क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड के साथ अपडेट किया था। इस फीचर को Google Pay जैसे ऐप्स पर भी सपोर्ट मिलता है।

WhatsApp ने पिछले महीने कैब सर्विसेज कंपनी Uber के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की थी। इसके तहत देश में Uber की राइड बुक WhatsApp के जरिए बुक कराई जा सकेगी। राइड बुक कराने के लिए Uber की ऐप को डाउनलोड या उसका इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। Uber की  WhatsApp के साथ दुनिया भर में इस तरह की यह पहली पार्टनरशिप है। इसमें यूजर के रजिस्ट्रेशन से लेकर राइड बुक कराने तक सभी कुछ WhatsApp चैट इंटरफेस के अंदर किया जाएगा

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular